iQOO Neo 10 5G: स्मार्टफोन इंडस्ट्री में आईक्यूओओ फोन कंपनी ने काफी तेजी से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है। आईक्यूओओ 13 स्मार्टफोन सीरीज के बाद इसकी फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ी है। इस समय फोन मेकर आईक्यूओओ नियो 10 5जी को लेकर ट्रेंड में बना हुआ है। कई लीक खबरों में इस बात पर जोर दिया गया है कि इस फोन के आते ही गेमर्स इसके दीवाने हो सकते हैं। दरअसल, इस फोन में सुपर कम्प्यूटिंग Q1 चिप दी जाएगी। इसके साथ 144FPS गेमिंग का सपोर्ट दिया जाएगा। ऐसे में फोन में गेमिंग एक्सपीरियंस काफी जबरदस्त हो सकती है।
आईक्यूओओ नियो 10 5जी में मिल सकती है बेहतर स्पीड, पावर एफिशियंसी
फोन मेकर ने बताया है कि iQOO Neo 10 5G फोन में Snapdragon 8s Gen 4 SoC चिपसेट दी जाएगी। ऐसे में माना जा रहा है कि इसकी स्पीड, पावर एफिशियंसी और परफॉर्मेंस काफी बेहतर रह सकती है। यह फोन आउट ऑफ दी बॉक्स एंड्रॉयड 15 ओएस आने की उम्मीद है। इसके साथ ही फोन मेकर ने बताया है कि यह फोन Inferno Red और Titanium Chrome कलर के साथ आएगा।
iQOO Neo 10 Specifications
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईक्यूओओ नियो 10 फोन में काफी गजब के एआई फीचर्स मिलने की संभावना है। लीक के मुताबिक, आईक्यूओओ नियो 10 की स्पेसिफिकेशन्स के तहत इसमें एआई फोटो एन्हांस्ड, फोटो एडिटर, एआई इरेजर, एआई असिस्ट जैसी हाईटेक खूबियां आने की उम्मीद है। इस फोन में 7000mAh की बैटरी के साथ 120W का वायर्ड चार्जर दिया जा सकता है।
स्पेक्स | आईक्यूओओ नियो 10 5जी की संभावित खूबियां |
चिपसेट | Snapdragon 8s Gen 4 SoC |
रैम-स्टोरेज | 12GB-256GB |
रिफ्रेश रेट | 144Hz |
डिस्प्ले | 6.78 इंच |
बैटरी | 7000mAh |
रियर कैमरा | 50MP+8MP |
फ्रंट कैमरा | 16MP |
iQOO Neo 10 Expected Price in India
कई सारी रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि आईक्यूओओ नियो 10 फोन 35000 रुपये के भीतर आ सकती है। आईक्यूओओ नियो 10 की इंडिया में संभावित कीमत 34999 रुपये रहने की उम्मीद है।
iQOO Neo 10 Launch Date in India
स्मार्टफोन मेकर ने बताया है कि आईक्यूओओ नियो 10 की इंडिया में लॉन्च डेट 26 मई 2025 रखी गई है। ऐसे में अगले कुछ दिनों में यह फोन इंडिया में दस्तक देगा।