Home टेक iQOO Neo 10R स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले सामने आया AnTuTu बेंचमार्क...

iQOO Neo 10R स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले सामने आया AnTuTu बेंचमार्क स्कोर, लीक कीमत जानकर उड़ सकते हैं आपके होश

iQOO Neo 10R: आईक्यूओओ कंपनी के स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले AnTuTu बेंचमार्क स्कोर की डिटेल सामने आ गई है। इसकी लीक कीमत आपके उड़ सकती है।

0
iQOO Neo 10R
Photo Credit: Google

iQOO Neo 10R: क्या आप आईक्यूओओ 13 सीरीज का इस्तेमाल कर चुके हैं, अगर हां तो फोन मेकर एक बार फिर आप पर आईक्यूओओ का जादू चलाने का प्रयास कर रहा है। अगर आप नहीं समझें तो आपको बता दें कि आईक्यूओओ नियो 10आर फोन जल्द ही लॉन्च होने वाला है। iQOO Neo 10R Launch Date 11 मार्च 2025 निर्धारित की गई है। ऐसे में iQOO Neo 10R Price को लेकर अब तक की सबसे बड़ी लीक डिटेल सामने आई है। बताया जा रहा है कि आईक्यूओओ नियो 10आर की कीमत लोगों के होश उड़ा सकती है। आईक्यूओओ नियो 10आर लॉन्च डेट से पहले अपकमिंग फोन का AnTuTu बेंचमार्क स्कोर का खुलासा हुआ है।

iQOO Neo 10R का AnTuTu बेंचमार्क स्कोर

कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि आईक्यूओओ नियो 10आर मोबाइल अपने सेगमेंट के सबसे धांसू AnTuTu बेंचमार्क स्कोर के साथ मार्केट में दस्तक देगा। लीक के मुताबिक, इस फोन में 1.7 मिलियन AnTuTu स्कोर दिया गया है। दावा किया जा रहा है कि सेगमेंट में इस फोन को सबसे अधिक AnTuTu स्कोर हासिल हुआ है। यही वजह है कि इसमें काफी फास्ट परफॉर्मेंस के साथ धांसू खूबियां मिल सकती हैं।

iQOO Neo 10R Launch Date से पहले इसकी लीक कीमत इंटरनेट पर काफी धूम मचा रही है। इसकी कीमत मिडरेंज सेगमेंट में एंट्री ले सकती है। लीक के अनुसार, आईक्यूओओ नियो 10आर की कीमत 30000 रुपये के भीतर हो सकती है। आईक्यूओओ नियो 10आर लॉन्च डेट से पहले इस फोन के कई फीचर्स सामने आ चुके हैं।

स्पेक्सआईक्यूओओ नियो 10आर की अनुमानित डिटेल्स
स्क्रीन6.78 इंच
प्रोसेसरSnapdragon 8s Gen 3
बैटरी6400mah
रियर कैमरा50MP
सेल्फी कैमरा16MP
रिफ्रेश रेट120hz

आईक्यूओओ नियो 10आर इन कलर्स के साथ लेगा ग्रैंड एंट्री

चाइनीज फोन मेकर ने बताया है कि iQOO Neo 10R फोन में अब तक का सबसे पावरफुल प्रोसेसर Snapdragon 8s Gen 3 जोड़ा जाएगा। फोन के लॉन्च से पहले कंपनी ने बताया है कि यह चिपसेट 4mm प्रोसेसर तकनीक पर काम करती है। आईक्यूओओ नियो 10आर लॉन्च डेट से पहले आधिकारिक साइट पर बताया गया है कि इसे 2 कलर ऑप्शन रैगिंग ब्लू और मूननाइट टाइटेनियम में उतारा जाएगा। इसकी लीक कीमत की जानकरी काफी लोगों को हैरान कर सकती है, क्योंकि इसमें काफी एडवांस प्रोसेसर दिया जा रहा है। आईक्यूओओ नियो 10आर की कीमत पर अभी तक कुछ भी ऑफिशियल जानकारी नहीं है।

Exit mobile version