iQOO Neo 10R: स्मार्टफोन में कैमरा खास खूबियों से लैस होना चाहिए। साथ ही ब्रॉन्ड और दाम भी ठीक-ठाक होना चाहिए। अगर आप भी ऐसे ही किसी फोन को खोज रहे हैं, तो आईक्यूओओ नियो 10आर आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। फोन में कैमरे से लेकर बैटरी तक सबकुछ काफी एडवांस रखा गया है। iQOO Neo 10R Specifications के तहत इसमें धांसू 50MP का डिजिटल कैमरा कमाल के फीचर्स के साथ आता है। आईक्यूओओ नियो 10आर की स्पेसिफिकेशन्स किसी भी गेमर्स को लुभा सकते हैं। फोन मेकर ने इस फोन में धाकड़ गेमिंग खूबियों को जोड़ा है। ऐसे में आपको इसकी खूबियों पर एक नजर जरूर डालनी चाहिए।
iQOO Neo 10R बनेगा फोटोग्राफर्स की पहली पसंद!
फोन मेकर ने बताया है कि आईक्यूओओ नियो 10आर स्मार्टफोन में पीछे की तरफ डबल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का मेन कैमरा और 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस जोड़ा गया है। फोन के प्राइमरी कैमरे में Sony Portrait सेंसर जोड़ा गया है। iQOO Neo 10R Specifications के तहत इसके कैमरे में Snapshot, Night, Portrait, Photo, Video,50MP, Panorama, Slow Motion, Time Lapse, Pro, Supermoon, Ultra HD Document, Long Exposure, Live Photo, Fish Eye जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं। आईक्यूओओ नियो 10आर की स्पेसिफिकेशन्स के अंतर्गत फोटोग्राफर्स को इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा शूटर मिलता है।
स्पेक्स | आईक्यूओओ नियो 10आर |
प्रोसेसर | Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 |
रैम-स्टोरेज | 12GB-256GB |
बैटरी | 6400mAh |
डिस्प्ले | 6.78 इंच |
रियर कैमरा | 50MP + 8MP |
सेल्फी कैमरा | 32MP |
रिफ्रेश रेट | 144Hz |
आईक्यूओओ नियो 10आर गेमिंग में देता है धांसू पावर
वहीं, अगर आप गेमिंग के लिए किसी दमदार स्मार्टफोन को लेना चाहते हैं, तो iQOO Neo 10R आपको निराश नहीं करेगा। कंपनी ने इसमें 6K VC कूलिंग सिस्टम शामिल किया है। ऐसे में यह फोन भारी गेमिंग के बाद भी जल्दी गर्म नहीं होगा। आईक्यूओओ नियो 10आर की स्पेसिफिकेशन्स के तहत इसमें 6400mAh की बैटरी के साथ 80W का सुपर फास्ट चार्जर मिलता है।
फोन मेकर ने इसमें 6.78 इंच की एमोलेड डिस्प्ले के साथ 1.5K रिजॉल्यूशन और 144Hz की रिफ्रेश रेट दी गई है। iQOO Neo 10R Specifications के तहत यूजर्स को Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट की सुविधा मिलती है। ऐसे में यह फोन गेमर्स को पावरफुल परफॉर्मेंस दे सकता है। इसकी शुरुआती कीमत 24999 रुपये रखी गई है।