Monday, May 19, 2025
HomeटेकiQOO Neo 10R में मिलेगी 80W की Fast Charging, 2000HZ का इंस्टेंट...

iQOO Neo 10R में मिलेगी 80W की Fast Charging, 2000HZ का इंस्टेंट टच सैपलिंग रेट गेमर्स की कराएगा मौज!

Date:

Related stories

iQOO Neo 10R: अगर आप एक गेमर हैं और स्मार्टफोन में अक्सर हैवी गेमिंग करते हैं, तो आईक्यूओओ नियो 10आर की लेटेस्ट डिटेल आपके होश उड़ा सकती है। फोन मेकर ने iQOO Neo 10R Fast Charging की डिटेल रिवील कर दी है। कंपनी ने बताया है कि आईक्यूओओ नियो 10आर फास्ट चार्जिंग स्पीड 80W की रहेगी। इस जानकारी के बाहर आने के बाद काफी लोगों ने iQOO Neo 10R Price खोजना शुरू कर दिया है। अभी तक आईक्यूओओ नियो 10आर की कीमत पर ढेर सारी रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं।

iQOO Neo 10R में मिलेगी 80W की Fast Charging स्पीड

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईक्यूओओ नियो 10आर स्मार्टफोन में 2000HZ का इंस्टेंट टच सैपलिंग रेट दी जाएगी। इतनी बेहतर टच सैपलिंग रेट से गेमर्स को इस फोन में गेमिंग के दौरान काफी अच्छा स्क्रीन रिस्पॉन्स मिल सकता है। iQOO Neo 10R Fast Charging तकनीक भी गेमर्स के काम आ सकती है। आईक्यूओओ नियो 10आर फास्ट चार्जिंग तकनीक के जरिए फोन को जल्दी चार्ज कर सकेंगे। यह फोन मिडरेंज सेगमेंट में धमाका कर सकता है। आईक्यूओओ नियो 10आर की कीमत 30000 रुपये के करीब रहने की संभावना जताई जा रही है।

स्पेक्सआईक्यूओओ नियो 10आर की लीक डिटेल
डिस्प्ले6.78 इंच
प्रोसेसरSnapdragon 8s Gen 3
बैटरी6400mah
रियर कैमरा50MP+8MP
सेल्फी कैमरा16MP

आईक्यूओओ नियो 10आर की संभावित कीमत

स्मार्टफोन मेकर के मुताबिक, आईक्यूओओ नियो 10आर स्मार्टफोन में Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया जाएगा। यह प्रोसेसर 4mm TSMC टेक्नोलॉजी पर काम करेगा। इसके साथ ही इस फोन के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप आएगा। इसमें OIS तकनीक के साथ ड्यूल टोन डिजाइन मिलेगा।

फोन मेकर इस फोन में iQOO Neo 10R Fast Charging के साथ 6400mah की बैटरी दे सकता है। आईक्यूओओ नियो 10आर फास्ट चार्जिंग के साथ इसमें 6.78 इंच की डिस्प्ले के साथ 12GB RAM दी जा सकती है। इसकी कीमत 25000 रुपये से शुरू होकर 30000 रुपये तक जा सकती है। आईक्यूओओ नियो 10आर की कीमत पर अभी तक कोई भी औपचारिक पुष्टि नहीं हुई है। यह धमाकेदार स्मार्टफोन 11 मार्च 2025 को मार्केट में लॉन्च होगा।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories