Wednesday, April 23, 2025
HomeटेकVivo V50 का 50MP ZEISS मेन कैमरा क्या वीवो एक्स200 प्रो से...

Vivo V50 का 50MP ZEISS मेन कैमरा क्या वीवो एक्स200 प्रो से कर पाएगा मुकाबला? खरीदने से पहले जानें बड़ा अंतर

Date:

Related stories

Vivo V50: फोन का कैमरा आपके लिए काफी मायने रखता है, तो वीवो वी50 और Vivo X200 Pro में से किसी एक का चुनाव कर सकते हैं। वीवो वी50 17 फरवरी 2025 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च होगा। मगर कंपनी ने इसके कैमरे की डि़टेल पहले ही साझा कर दी है। ऐसे में क्या इसका कैमरा वीवो एक्स200 प्रो से मुकाबला कर पाएगा। अगर आप आने वाले दिनों में वीवो के किसी स्मार्टफोन को उसके कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की वजह से खरीदने वाले हैं तो एक बार इन दोनों के बीच के अंतर को जान लीजिए।

Vivo V50 और वीवो एक्स200 प्रो स्मार्टफोन के कैमरे में अंतर

स्मार्टफोन मेकर वीवो के मुताबिक, वीवो वी50 फोन में बैक पैनल पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का ZEISS मेन कैमरा सेंसर आता है। इसमें Vivo Camera-Bionic Spectrum की सुविधा दी गई है। वहीं, 50MP का ZEISS अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, ऑटो फोकस समेत कई फीचर्स से लैस है। इसके साथ ही इस फोन में 50MP का ZEISS ग्रुप सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें ऑटो फोकस के साथ वाइड एंगल की सुविधा दी गई है।

उधर, Vivo X200 Pro स्मार्टफोन की बात करें, तो इसके पीछे की ओर तीन कैमरे देखने को मिलते हैं। इसमें 50MP का वाइड एंगल कैमरा, 50MP का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा और 200MP का टेलीफोटो सेंसर दिया गया है। इसमें OIS, ऑटो फोकस जैसे फीचर्स मिलते हैं। वहीं, वीवो एक्स200 प्रो के फ्रंट में 32MP का अल्ट्रावाइड एंगल सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है।

स्पेक्सवीवो वी50 की लीक खूबियांवीवो एक्स200 प्रो
डिस्प्ले6.78 इंच6.78 इंच
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 9300MediaTek Dimensity 9400
बैटरी6000mah6000 mAh
रियर कैमरा50MP+50MP50 MP + 50 MP + 200 MP
सेल्फी कैमरा50MP32MP

वीवो वी50 और वीवो एक्स200 प्रो में से किसे चुनें?

अगर आप स्मार्टफोन से फोटोग्राफी करने के शौकीन हैं, तो इन दोनों में से किसी भी मॉडल को चुन सकते हैं। वीवो वी50 और Vivo X200 Pro दोनों में ही ZEISS ब्रांड के कैमरा सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। जहां एक तरफ वीवो एक्स200 प्रो फोन फ्लैगशिप सेगमेंट में आता है। इसके 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत 94999 रुपये है। वहीं, वीवो वी50 मिडरेंज सेगमेंट में एंट्री ले सकता है। फिलहाल इसकी कीमत की कोई जानकारी नहीं है। लीक के मुताबिक, इसकी कीमत 30 से 40000 रुपये के करीब रह सकती है। हालांकि, इसकी कीमत की आधिकारिक जानकारी इसके लॉन्च पर सामने आ सकती है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories