Home टेक iQOO Z10 Turbo: 8000mAh की बैटरी के साथ मिल सकता है 120W...

iQOO Z10 Turbo: 8000mAh की बैटरी के साथ मिल सकता है 120W का फास्ट चार्जर, धांसू चिपसेट और कैमरा स्पेक्स मचाएंगे तहलका

iQOO Z10 Turbo: मिडरेंज सेगमेंट में आईक्यूओओ जेड10 टर्बो स्मार्टफोन जल्द ही बड़ा धमाका करने वाला है। इस फोन में 8000mAh की बैटरी के साथ 120W का फास्ट चार्जर आने की संभावना है।

iQOO Z10 Turbo
Photo Credit: Google, iQOO Z10 Turbo की संभावित फोटो

iQOO Z10 Turbo: मिडरेंज कैटेगरी में आईक्यूओओ अब तक का बड़ा धमाका करने की योजना बना रहा है। अपकमिंग आईक्यूओओ जेड10 टर्बो स्मार्टफोन में बेहद ही पावरफुल बैटरी मिलने की संभावना जताई जा रही है। हालिया लीक्स की मानें, तो आईक्यूओओ अपने आगामी फोन में 8000mAh की बैटरी पावर को शामिल कर सकता है। ऐसे में यूजर्स की बैटरी की समस्या हल हो सकती है। साथ में 120W का वायर्ड फास्ट चार्जर आते ही धूम मचा सकता है।

iQOO Z10 Turbo Launch Date in India

अपकमिंग आईक्यूओओ जेड10 टर्बो स्मार्टफोन को चीन के घरेलू बाजार में 7 अगस्त 2025 को लॉन्च किया जाएगा। आईक्यूओओ जेड10 टर्बो की इंडिया में लॉन्च डेट को लेकर कई तरह की अटकलें चल रही हैं। मगर अभी तक फोन मेकर आईक्यूओओ ने इस बारे में कुछ भी आधिकारिक नहीं किया है।

iQOO Z10 Turbo Price in India

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईक्यूओओ जेड10 टर्बो की चीन में कीमत को लेकर कोई भी सूचना नहीं है। वहीं, यह फोन भारत में फिलहाल लॉन्च नहीं होगा, तो आईक्यूओओ जेड10 टर्बो की इंडिया में कीमत की भी कोई जानकारी नहीं है।

आईक्यूओओ जेड10 टर्बो का तगड़ा कैमरा सेटअप

ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, आगामी iQOO Z10 Turbo स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर और एंड्रॉयड 15 का सपोर्ट मिल सकता है। इसमें 6.78 इंच की डिस्प्ले के साथ 144Hz की रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकती है। लीक्स के मुताबिक, इसका कैमरा काफी कर्व्ड होगा। साथ ही इसमें ट्रिपल सेंसर शामिल किया जा सकता है। इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 8MP का टेलीफोटो लेंस मिलने की उम्मीद है। वहीं, इसके फ्रंट में 16MP का सेल्फी शूटर धूम मचा सकता है।

स्पेक्सआईक्यूओओ जेड10 टर्बो की लीक खूबियां
चिपसेटMediaTek Dimensity 9400+
रैम-स्टोरेज16GB-512GB
डिस्प्ले6.78 इंच
रिफ्रेश रेट144Hz
बैटरी8000mAh
चार्जर120W
रियर कैमरा50MP+50MP+8MP
सेल्फी कैमरा16MP

आईक्यूओओ जेड10 टर्बो में मिलेंगे कई एआई फीचर्स

जानकारी के मुताबिक, आगामी iQOO Z10 Turbo फोन में 16GB रैम के साथ 512GB की इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन जोड़ा सकता है। इस फोन को सिंगल कलर Extreme Yellow के साथ चीन की मार्केट में लाया जा सकता है। इसमें कई यूनिक और दमदार एआई फीचर्स भी शामिल किए जा सकते हैं। हालांकि, इसकी इंडियन मार्केट में आने की कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं है।

Exit mobile version