iQOO Z11 Turbo: चीनी कंपनी आईक्यू एक बार फिर से गेमर्स के लिए एक बेहद खास स्मार्टफोन लेकर आ रही है। इसका नाम आईक्यू जेड11 टर्बो है। इस स्मार्टफोन का टीजर तो आ चुका है। लेकिन अभी तक इसके फीचर्स को लेकर कोई भी जानकारी आधिकारिक रुप से नहीं दी गई है। इस बीच टेक मार्केट में इस बेहद खास हाईटेक गेमिंग फोन के लीक फीचर्स यूजर्स का ध्यान खींच रहे हैं। खबरों की मानें तो कंपनी इसमें अल्ट्रासॉनिक डिस्प्ले, 7600mAh और पावरफुल प्रोसेसर देने वाली है। इसका 100 W का चार्जर फोन को अलग बनाएगा। इस फोन को जनवरी 2026 के शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।
iQOO Z11 Turbo के संभावित स्पेसिफिकेशन
आईक्यू जेड11 टर्बो स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 5 जैसा पावरफुल प्रोसेसर मिल सकता है। ये चिप मल्टी टास्किंग के काम में बहुत अच्छी मानी जाती है। वहीं, गेम खेलने वालों को ये स्मूथ के साथ फास्ट स्पीड देती है। इसमें कंपनी 3डी अल्ट्रा अल्ट्रासोनिक डिस्प्ले मिल सकती है। इस स्क्रीन को यूजर पानी और तेल के हाथों से भी चला सकता है।
ये अल्ट्रा थिन के साथ काफी फ्लेक्सिबल होती है। इसका यूज सैमसंग गैलेक्सी S-सीरीज और वीवो जैसे फोन में होता है। खबरों की मानें तो आईक्यू के इस फोन में 6.59″ 1.5K Flat LTPS OLED डिस्प्ले मिल सकती है। इस फोन को मेटल के फ्रेम से लेस बनाया जा सकता है। वहीं, धूल और पानी से बचाने के लिए IP68/IP669 की रेटिंग मिल सकती है। वहीं, सेफ्टी के लिए अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल सकता है।
आईक्यू जेड11 टर्बो का अनुमानित कैमरा और कीमत
आईक्यू जेड11 टर्बो फोन में फोटोग्राफी के लिए 200MP का Samsung HP5 मेन कैमरा मिल सकता है। इसके साथ ही 50 MP का एक अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस भी मिल सकता है। इस बेहद पावरफुल फोन को कंपनी 30 हजार से कम की कीमत में लॉन्च कर सकती है।






