गुरूवार, नवम्बर 20, 2025
होमटेकRealme GT 8 Pro क्या सच में सुपर से भी है ऊपर?...

Realme GT 8 Pro क्या सच में सुपर से भी है ऊपर? खरीदने से पहले जानें ट्रेडिंग स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत

Date:

Related stories

Realme GT 8 Pro: रियलमी का मोस्ट अवेडेट स्मार्टफोन आखिरकार भारत सहित ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। रियलमी जीटी 8 प्रो अपनी बैटरी, कैमरे और प्रोसेसर के कारण चर्चाओं में बना हुआ था। लेकिन अब इसके सभी फीचर्स से पर्दे उठ चुका है। अगर आप किसी प्रीमियम फोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो एक बार रियलमी के इस फोन की कीमत और खासियतों पर नजर डाल लीजिए।

Realme GT 8 Pro की कीमत और स्टोरेज वेरिंयट

रियलमी जीटी 8 प्रो स्मार्टफोन को तीन स्टोरेज वेरियंट में पेश किया गया है। 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 72,999 रुपए है। 16GB रैम और 512GB स्टोरेड वेरियंट को 78,999 रुपए में उतारा गया है। इसके साथ ही 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के लिए 79,999 रुपए को चुकाना होगा।

रियलमी जीटी 8 प्रो का कैमरा, प्रोसेसर और बैटरी

रियलमी के इस नए स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 का पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है। इस चिप में एआई मिलती है। डुअल-चिप सेटअप लेवल की ग्राफ़िक्स स्पीड देता है। गेमर्स के लिए ये बहुत ही अच्छा फोन हैं। फोटो और वीडियो बनाने वालों को इस फओन का कैमरा बिल्कुल भी निराश नहीं करेगा। इसमें 200-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस, 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है। इसके साथ ही 3x ऑप्टिकल ज़ूम और 12x तक लॉसलेस जूम लेंस भी दिया गया है। इस फोन से बनी वीडियो 4K 120fps क्वालिटी की होती हैं। रियलमी जीटी 8 प्रो को फास्ट चार्ज करने के लिए इसमें 7000mAh की बैटरी 120W के फास्ट चार्जर दिया गया है। पानी और धूल से बचाने कते लिए IP69 की रेटिंग दी गई है।

रियलमी जीटी 8 प्रो के स्पेसिफिकेशन

फीचर रियलमी जीटी 8 प्रो
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर मिल रहा है।
बैटरी/चार्जर7,000mAh की बैटरी 120W के वायर्ड चार्जर के साथ 50W वायरलैस चार्जर मिल रहा है।
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 16 के Realme UI 7 पर ऑपरेट करता है।
कैमरा50MP कै मैन कैमरा, 200MP 3x zoom कैमरा , 50MP अल्ट्रा वाइड कैमरा, 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
डिस्प्ले6.79-inch AMOLED डिस्प्ले दी गई है।

रियलमी जीटी 8 प्रो की पहली सेल 25 नवंबर से शुरु हो रही है। इसे ऑन लाइन और ऑफर लाइन खरीदा जा सकेगा।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories