Monday, May 19, 2025
Homeटेक8000 रुपए से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ 6000 mAh की...

8000 रुपए से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ 6000 mAh की दमदार बैटरी वाला itel P40, जानें और क्या है खासियत

Date:

Related stories

7000mAh की तगड़ी बैटरी से भारत की टेक मार्केट हिलाने आ रहा itel p40+ स्मार्टफोन!

itel p40+ : स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी itel का नया...

itel P40: जानी-मानी टेक कंपनी itel ने अपना नया स्मार्टफोन itel P40 को पोर्टफोलियो में शामिल कर लिया है। इस स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत आपको काफी पसंद आएंगे। इतना ही नहीं कंपनी ने इसकी कीमत 8000 रुपए से कम रखी है। इसमें ग्राहकों को 6000 mAh की दमदार बैटरी दी जा रही है जिसमें 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग स्पीड दी जा रही है। अगर आप भी सस्ते और बढ़िया स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो आपकी तलाश लगभग खत्म हो गई है। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन में क्या खास है?

ये भी पढ़ें: GOOGLE की SMARTWATCH ने SAMSUNG को धूल चटाते हुए छिन ली बादशाहत! जानें यूजर्स को घड़ी में क्या आ रहा पसंद?

क्या हैं itel P40 की खासियत?

बता दें कि itel P40 स्मार्टफोन में 6.6 इंच की HD+IPS Waterdrop डिस्प्ले दी जा रही है। इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1612 x 720 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में SC9863A प्रोसेसर दिया जा रहा है। इस स्मार्टफोन में तीन वेरिएंट्स दिए जा रहे हैं। इसका पहले वेरिएंट में 4GB/64GB का स्टोरेज दिया जा रहा है। दूसरे वेरिएंट में 6GB/64GB का स्टोरेज दिया जा रहा है और तीसरे वेरिएंट में 7GB/64GB का स्टोरेज दिया जा रहा है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर काम करता है। इसके रियर में 13 मेगापिक्सल AI डुअल कैमरा और डुअल फ्लैश दिया गया है। इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कंपनी ने इसमें 6000 mAh की दमदार बैटरी दी है जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग मिलती है। कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन सिंगल चार्ज पर 15 दिनों तक अल्ट्रालॉन्ग स्टैंडबाय या 32 घंटे कॉलिंग प्रोवाइड करेगा।

Branditel
Modelitel P40
Display6.6 Inches, HD+IPS Waterdrop Display
Display Resolution1612 x 720 Pixels
Storage4GB/64GB, 6GB/64GB, 7GB/64GB
ProcessorSC9863A Processor
Rear Camera 13 MP
Front Camera 5 MP
Battery6000 mAh
Warranty1 Year

क्या है itel P40 की कीमत

अगर इसकी कीमत की बात करें तो बता दें कि कंपनी ने इसके बेस वेरिएंट की कीमत 7699 रुपए रखी है। इसके अन्य वेरिएंट के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है। यह स्मार्टफोन तीन रंगों में उपलब्ध कराया गया है। इनमें Force Black, Luxurious Gold और Dreamy Blue शामिल हैं। कंपनी इस स्मार्टफोन पर एक साल की वॉरंटी भी दे रही है। इसके अलावा 1 टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: WINTER HEALTH TIPS: इस सुपर हेल्दी फ्रूट में है पौष्टिक तत्वों का खजाना, डाइट में शामिल कर मिलेंगे गजब के फायदे

Latest stories