सोमवार, अक्टूबर 6, 2025
होमटेकLava Agni 3: ट्रिपल AI कैमरे के रुल ब्रेक करने वाला देसी...

Lava Agni 3: ट्रिपल AI कैमरे के रुल ब्रेक करने वाला देसी फोन हुआ बेहद सस्ता, 8500 की महाछूट पर खरीदें, अभी नहीं तो कभी नहीं

Date:

Related stories

Lava Agni 3: अगर आप कोई सस्ता और टिकाऊ स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ऑन लाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन सेल पर भारी छूट में मिल रहा लावा अग्नि 3 फोन सिर्फ आपके लिए है। इस फोन में ट्रिपल एआई कैमरा मिल रहा है। इसके साथ पावरफुल बैटरी और चार्जर से लैस है। इस मोबाइल का एक-एक फीचर बेहद पावरफुल है। देसी कंपनी के इस फोन ने टेक मार्किट में फीचर्स से तबाही मचाई हुई है।

Lava Agni 3 फोन को अमेजन सेल से सस्ते में खरीदें

अमेजन सेल पर लावा अग्नि 3 स्मार्टफोन 33 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहा है। इस डिस्काउंट के बाद आपको ये 25499 रुपए की जगह 16999 रुपए में मिलेगा। यहां पर ग्राहक के 8500 रुपए बचेंगे। अगर आपका बजट कम है तो 824 रुपए की EMI भी बनवा सकते हैं। ये बिल्कुल नो कोस्ट है। वहीं, चुनिंदा बैंक के कार्ड्स पर अन्य छूट भी मिल रही है। जिसका लाभ लिया जा सकता है।

पिक्चर क्रेडिट: अमेजन सेल

लावा के पावरफुल स्मार्टफोन की खासियत

इस फोन की सबसे बड़ी खासियत पर नजर डालें तो ये भारत का पहला एमोलेड डुअल डिस्प्ले के साथ आने वाला फोन हैं। इसमें 1.5 इंच की कवर्ड डिस्प्ले मिलती है। वहीं, Dimensity 7300X का पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है। Lava Agni 3 5G फोन को और भी ज्यादा पावरफुल इसे 50MP का ट्रिपल एआई टेलीफोटो कैमरा बनाता है। इसमें 5000 mAh Battery
बैटरी के साथ 66W का फास्ट चार्जर मिलता है। ये बहुत ही जल्द फोम को चार्ज करता है। इसके कैमरे को कंपनी ने रुल ब्रेकिंग बताया है। इसका ऑपटिकल जूम बहुत ही अच्छे से काम करता है।

लावा अग्नि 3 फोन के फीचर्स

फीचरLava Agni 3
स्टोरेज8 GB की रैम के साथ 128 GB की स्टोरेज मिलती है।
डिस्प्ले6.7 इंच की Heather Glass से लैस स्क्रीन दी गई है।
कैमरा50MP का रियर कैमरा मिलता है।
बैटरी5000 mAh Battery से लैस है।
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।

अमेजन सेल पर लावा अग्नि 3 पर मिल रहा ये ऑफर सीमित समय के लिए है। जिसे कंपनी के द्वारा कभी भी बदला जा सकता है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है।  DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे  DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories