Home टेक Lava Agni 4 5G: गेमिंग और मल्टीटास्किंग में कितना दमदार होगा देसी...

Lava Agni 4 5G: गेमिंग और मल्टीटास्किंग में कितना दमदार होगा देसी कंपनी का तूफानी स्मार्टफोन, क्या एआई खूबियां भी मिलेंगी? 20 नवंबर को होगा लॉन्च

Lava Agni 4 5G: लावा अग्नि 4 5जी स्मार्टफोन में दमदार डिस्प्ले के साथ बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है। इसमें धाकड़ एआई खूबियां आते ही धमाका कर सकती हैं।

Lava Agni 4 5G, Photo Credit: Google

Lava Agni 4 5G: इस साल के आखिर में कई फोन कंपनियां अपने धांसू मोबाइल उतारने की तैयारी कर रही हैं। इसमें सबसे ताजा नाम लावा का है। लावा अग्नि 4 5जी फोन इंडिया में लॉन्च होने को तैयार है। इस अपकमिंग मोबाइल का सिर्फ डिजाइन ही नहीं, बल्कि प्रोसेसर, बैटरी और कैमरा सेटअप भी दीवाना बना सकता है। इंटरनेट पर देसी कंपनी के इस अपकमिंग फोन का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। इसके पीछे कई सारी वजह हैं। कंपनी ने बताया है कि इसमें ‘कस्टमाइजेबल एक्शन की’ दी जाएगी। ऐसे में इस फोन की तुलना एप्पल आईफोन के साथ की जा रही है।

Lava Agni 4 5G 20 नवंबर को होगा लॉन्च

देसी फोन मेकर ने बताया है कि लावा अग्नि 4 5जी फोन को 20 नवंबर 2025 को दोपहर 12 बजे इंडिया में लॉन्च किया जाएगा।

Photo Credit: Lava Mobiles X Account

लावा अग्नि 4 5जी का संभावित दाम

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि लावा अग्नि 4 5जी मोबाइल का संभावित प्राइस 25 से 30000 रुपये के करीब रह सकता है। हालांकि, अभी तक इस संबंध में कंपनी ने कुछ भी आधिकारिक नहीं किया है।

धांसू परफॉर्मेंस के साथ मिल सकती है मल्टीटास्किंग और गेमिंग क्षमताएं

फोन कंपनी के मुताबिक, लावा अग्नि 4 5जी मोबाइल में मीडियाटेक डाइमेंशन 8350 प्रोसेसर दिया जाएगा। साथ ही कंपनी ने दावा किया है कि इसकी परफॉर्मेंस फ्लैगशिप फोन की तरह होगी। ऐसे में कई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इसमें दमदार 5जी क्षमता, स्मूद मल्टीटास्किंग और एफिशिएंसी देखने को मिल सकती है। अन्य लीक्स की मानें, तो इसमें ठीक-ठाक अंतूतू स्कोर आने की उम्मीद है। ऐसे में यह फोन गेमिंग में भी बढ़िया प्रदर्शन करने की क्षमता रखता है। इसमें 6.78 इंच की एमोलेड डिस्प्ले के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट दी जा सकती है।

स्पेक्सलावा अग्नि 4 5जी की लीक खूबियां
चिपसेटमीडियाटेक डाइमेंशन 8350
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
डिस्प्ले6.78 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी7000mAh
चार्जर45W
रियर कैमरा50MP+8MP
सेल्फी कैमरा50MP

‘वायु एआई’ की खूबियां और बड़ी बैटरी आते ही मचाएंगी तहलका

कंपनी ने आधिकारिक तौर पर बताया है कि इसमें ‘वायु एआई’ को शामिल किया जाएगा। ऐसे में यह एआई सेटअप लोगों के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है। पावर के लिए इसमें 7000mAh की बैटरी और 45 वाट का वायर्ड चार्जर आ सकता है। वहीं, बैक पैनल पर 50एमपी का प्राइमरी सेंसर और 8एमपी का अल्ट्रावाइड लेंस आने का अनुमान है। सेल्फी के लिए इसमें 50एमपी का फ्रंट सेंसर दिया जा सकता है। हालांकि, इसकी सटीक खूबियों के लिए इसके लॉन्च का इंतजार करना होगा।

Exit mobile version