Home टेक Moto G57 Power 5G: एक बार फिर लुभाएगा मोटोरोला! 7000mAh की बैटरी...

Moto G57 Power 5G: एक बार फिर लुभाएगा मोटोरोला! 7000mAh की बैटरी और धांसू परफॉर्मंस के साथ धाकड़ फोन इस दिन लेगा ग्रैंड एंट्री, जानें डिटेल

Moto G57 Power 5G: मोटो जी57 पावर 5जी मोबाइल को 24 नवंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसमें 7000mAh की बैटरी के साथ आलीशान कैमरा सेटअप दिया जाएगा। साथ ही एआई खूबियां भी मिलेंगी।

Moto G57 Power 5G, Photo Credit: Motorola

Moto G57 Power 5G: मोटोरोला अपने किफाएती स्मार्टफोन के लिए काफी लोकप्रिय है। फोन कंपनी की ‘जी’ सीरीज को नया सदस्य मिलने वाला है। जी हां, कंपनी ने आधिकारिक कर दिया है कि मोटो जी57 पावर 5जी मोबाइल मार्केट में लॉन्च करने वाला है। इसके कई सारे स्पेक्स भी रिवील कर दिए गए हैं। ऐसे में अगर आप इस वेडिंग सीजन के दौरान किसी जबरदस्त कैमरा फोन को खरीदना चाहते हैं, तो अगले कुछ इंतजार करके मोटोरोला के इस मोबाइल पर दांव खेल सकते हैं।

कब लॉन्च होगा Moto G57 Power 5G

फोन निर्माता मोटोरोला के मुताबिक, मोटो जी57 पावर 5जी स्मार्टफोन को 24 नवंबर 2025 को इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने बताया है कि इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ ही ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर भी उतारा जाएगा।

Photo Credit: Motorola India X Account

कितनी रह सकती है मोटो जी57 पावर 5जी की कीमत

लेटेस्ट लीक्स के मुताबिक, अपकमिंग मोटो जी57 पावर 5जी का संभावित दाम 22999 रुपये से लेकर 24999 रुपये के करीब रहने की संभावना है। इसमें 8जीबी रैम के साथ 128जीबी की स्टोरेज का विकल्प उतारा जाएगा।

स्टाइलिश डिजाइन के साथ धूम मचाएंगे ये फीचर्स

स्मार्टफोन मेकर ने बताया है कि इसमें 6.72 इंच की डिस्प्ले के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट दी जाएगी। साथ ही 1050 निट्स की पीक ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास 7आई का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन को प्लास्टिक फ्रेम के साथ लाया जाएगा। वहीं, पीछे की तरफ वेगन लेदर फिनिश दी जाएगी। इससे फोन को हाथ में पकड़ने पर काफी प्रीमियम एहसास होगा। मोबाइल का कुल वजन 210 ग्राम रहने वाला है। इस बजट सेगमेंट मोबाइल को 3 रंगों में लाया जाएगा, जिसमें पैनटोन कॉर्सेयर, पैनटोन फ्लुइडिटी और पैनटोन रेगाटा कलर विकल्प मिलेगा। इसमें स्नैपड्रैगन 6एस जेनरेशन 4 प्रोसेसर और एंड्रॉयड 16 ओएस का सपोर्ट दिया जाएगा।

स्पेक्समोटो जी57 पावर 5जी
प्रोसेसरस्नैपड्रैगन 6एस जेनरेशन 4
रैम-स्टोरेज8GB-256GB
डिस्प्ले6.72 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी7000mAh
चार्जर33W
रियर कैमरा50MP+8MP+लाइट सेंसर
सेल्फी कैमरा8MP

आते ही गर्दा उड़ाएंगी धांसू एआई खूबियां

कंपनी ने बताया है कि मोटो जी57 पावर 5जी मोबाइल में कई धमाकेदार एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसमें शॉट ऑप्टिमाइजेशन, ऑटो स्माइल कैप्चर और गूगल लेंस इंटीग्रेशन की सुविधा मिलेगी। वहीं, पावर के लिए इसमें 7,000mAh की बैटरी और 33W का वायर्ड चार्जर दिया जाएगा। इसके बैक पैनल पर 50एमपी का प्राइमरी कैमरा, 8एमपी का अल्ट्रावाइड और एक लाइट सेंसर मिलेगा। साथ ही सेल्फी के लिए 8एमपी का फ्रंट लेंस दिया गया है।

Exit mobile version