शनिवार, नवम्बर 15, 2025
होमटेकLava Agni 4: एक बटन से होंगे कई सारे काम, आईफोन की...

Lava Agni 4: एक बटन से होंगे कई सारे काम, आईफोन की तरह अपकमिंग धाकड़ फोन में भी मिलेगी ‘एक्शन की’, 20 नवंबर को अमेजन पर होगा लॉन्च

Date:

Related stories

Lava Agni 4: अगर आपको प्रीमियम फोन लेना है, तो आप आईफोन की तरफ जाते हैं। मगर अब बीते कुछ टाइम के दौरान कई अन्य फोन कंपनियों ने भी अपने मोबाइल में काफी एडवांस खूबियों को शामिल किया है। इसमें डिस्प्ले, बैटरी और कैमरा सेक्शन तक में काफी धांसू फीचर्स जोड़े गए हैं। अगले कुछ दिनों में लावा अग्नि 4 स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च होगा। इसमें काफी हाईटेक स्पेक्स मिलने की संभावना जताई जा रही है। कंपनी ने बताया है कि इस आगामी मोबाइल में एक्शन की को शामिल किया गया है।

Lava Agni 4 20 नवंबर को देगा दस्तक

फोन मेकर ने बताया है कि लावा अग्नि 4 मोबाइल को 20 नवंबर 2025 को इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। यह फोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन पर भी उतारा जाएगा।

कितनी रह सकती है लावा अग्नि 4 की कीमत

अभी तक लावा ने अपने अपकमिंग मोबाइल के दाम को रिवील नहीं किया है। मगर कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इसकी प्राइस रेंज 20 से 25 हजार रुपये के आसपास रह सकती है।

‘एक्शन की’ से कर सकेंगे कई काम

कंपनी के मुताबिक, लावा अग्नि 4 मोबाइल में ‘एक्शन की’ को जोड़ा गया है। यह एक कस्टमाइजेबल बटन की तरह काम करेगा। इस एक बटन के जरिए कई सारे जरूरी कामों को आसानी से किया जा सकेगा। रिपोर्ट्स की मानें, तो इसका एक्शन बटन आईफोन की तरह ही धूम मचाएगा। माना जा रहा है कि इसके जरिए फोन में कैमरा लॉन्च, फोटो क्लिक समेत कई अन्य काम भी किए जा सकते हैं। वहीं, कंपनी ने बताया है कि इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 8350 चिपसेट दी जाएगी। इसका प्रोसेसर काफी फ्लैगशिप परफॉर्मेंस प्रदान कर करेगा।

स्पेक्सलावा अग्नि 4 की संभावित खूबियां
चिपसेटमीडियाटेक डाइमेंशन 8350
रैम-स्टोरेज8GB-128GB
स्क्रीन6.78 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी7000mAh
चार्जर80W
रियर कैमरा50MP+50MP
सेल्फी कैमरा16MP

तगड़ा प्रोसेसर देगा धाकड़ परफॉर्मेंस

ताजा लीक्स के अनुसार, देसी कंपनी अपने फोन में 8जीबी रैम के साथ 128जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलने की उम्मीद है। इसमें 7000mAh की बैटरी के साथ 80 वाट का फास्ट चार्जर दिया जा सकता है। ऐसे में यह फोन गेमर्स से लेकर मल्टीटास्किंग काम करने वालों का भी पसंदीदा बन सकता है। फोन के रियर पैनल पर 50एमपी का ड्यूल कैमरा मिलने का अनुमान है। सेल्फी के लिए 16एमपी का फ्रंट शूटर आने की संभावना है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories