Sunday, May 25, 2025
HomeटेकLava Shark 5G: पॉकेट फ्रेंडली कीमत में किलर स्मार्टफोन, 6.75 इंच की...

Lava Shark 5G: पॉकेट फ्रेंडली कीमत में किलर स्मार्टफोन, 6.75 इंच की डिस्प्ले; 8GB RAM के साथ धांसू AnTuTu स्कोर!

Date:

Related stories

Lava Shark 5G: बजट कैटेगरी में अगर धाकड़ और शानदार परफॉर्मेंस वाला स्मार्टफोन मिल जाए, तो इससे अच्छा क्या हो सकता है। जी हां, लावा फोन मेकर ने अपना 5जी किलर फोन लॉन्च कर दिया है। लावा के बजट फोन ने आते ही बहुत लोगों को अपना दीवाना बना लिया है। लावा शार्क 5जी स्मार्टफोन का लुक देखकर कोई भी दिल हार सकता है। कंपनी ने इसे Stellar Blue और Stellar Gold कलर्स में उतारा है। अगर आप किफाएती दाम में किसी तगड़े फोन को तलाश रहे हैं, तो लावा शार्क 5जी आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है।

लावा शार्क 5जी में धूम मचाएगी 6.75 इंच की HD डिस्प्ले

फोन मेकर ने बताया है कि Lava Shark 5G स्मार्टफोन में 6.75 इंच की HD डिस्प्ले दी गई है। इसके साथ 90Hz की रिफ्रेश रेट मिलती है। लावा के मुताबिक, इस फोन में 4GB रैम के साथ 4GB की वर्चअल रैम दी गई है। ऐसे में यूजर्स को 8GB रैम मिल जाती है। वहीं, स्टोरेज के लिए 64GB की इनबिल्ट क्षमता दी गई है, मगर इसे माइक्रो SD कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी के साथ 18W का फास्ट चार्जर आता है। वहीं, बैक पैनल पर 13MP का रियर कैमरा और फ्रंट में 5MP का सेल्फी लेंस दिया गया है।

Lava Shark 5G Specifications

नए नवेले बजट स्मार्टफोन लावा शार्क 5जी में कई सारे दमदार फीचर्स हैं। यह फोन Unisoc T765 SoC प्रोसेसर और एंड्रॉयड के साथ आता है। लावा शार्क 5जी की स्पेसिफिकेशन्स के तहत इसमें धांसू AnTuTu Score मिलता है। कंपनी ने दावा किया है कि इसमें 400000 मिलियन बेंचमार्क AnTuTu Score दिया गया है। ऐसे में यह फोन मल्टीटास्किंग में बढ़िया भूमिका अदा कर सकता है।

स्पेक्सलावा शार्क 5जी
चिपसेटUnisoc T765 SoC
रैम4GB-4GB (वर्चुअल)
स्टोरेज64GB
डिस्प्ले6.75 इंच
बैटरी5000mAh
रियर कैमरा13MP
सेल्फी कैमरा5MP
रिफ्रेश रेट90Hz

Lava Shark 5G Price in India

फोन मेकर के मुताबिक, लावा शार्क 5जी की इंडिया में कीमत 7999 रुपये रखी गई है। लावा शार्क 5जी का 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट का दाम 7999 रुपये है। इस फोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, ई-स्टोर और रिटेलर शॉप्स से खरीद सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories