Meta AI App: एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मांग और दायरा दोनों तेजी से बढ़ रहा है। अभी तक आप WhatsApp के भीतर Meta AI का इस्तेमाल करते थे, जिसे आम भाषा में नीला गोला कहा जाता है। मगर अब मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अलग से मेटा एआई ऐप लॉन्च कर दिया है। मेटा ने बताया है कि इस ऐप को पर्सनल और सामाजिक होने के लिए खास तरीके से डिजाइन किया गया है। ऐसे में इसमें यूजर्स को काफी यूनिक अनुभव हो सकता है। मगर इस नए ऐप से OpenAI और Google Gemini AI की दिक्कतें बढ़ सकती हैं। माना जा रहा है कि मेटा एआई ऐप सीधे तौर पर ओपनएआई और गूगल जेमिनी एआई को चुनौती दे सकता है।
Meta AI App डेवलपर्स, स्टार्टअप्स और रिसर्चर्स की लाइफ बना सकता है आसान
हालिया रिपोर्ट्स की मानें, तो दावा किया जा रहा है कि मेटा एआई ऐप के जरिए डेवलपर्स, स्टार्टअप्स और रिसर्चर्स की लाइफ काफी हद तक आसान हो सकती है। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा है। अगर आप सोच रहे हैं कि यह कैसे होगा। तो आपको बता दें कि मेटा ने इस ऐप को ओपनसोर्स प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। मेटा का नया ऐप Llama 4 AI पर काम करता है। यही वजह है कि यह ऐप पावरफुल जेनरेटिव एआई टेक्नोलॉजी पर काम करता है। इस ऐप के जरिए क्रिएटिव राइटिंग, कोडिंग और कई कठिन सवालों की जानकारी देने में पूरी तरह से सक्षम है।
बता दें कि मेटा एआई ऐप ओपनसोर्स प्लेटफॉर्म के साथ चलता है। ओपनसोर्स एक ऐसा सॉफ्टवेयर होता है, जो इंटरनेट पर सभी के लिए उपलब्ध होता है। ऐसे में इस सॉफ्टवेयर को कोई भी देख सकता है, कोई भी एडिट और कोई भी यूज कर सकता है। इसके लिए लोगों को कोई एक्सट्रा चार्ज नहीं देना होता है। इस तरह के प्लेटफॉर्म को शेयरिंग सोर्स भी कहा जाता है। यही वजह है कि OpenAI और Google Gemini AI की टेंशन बढ़ सकती है। दरअसल, ओपनएआई का ChatGPT और गूगल जेमिनी एआई ओपनसोर्स प्लेटफॉर्म पर काम नहीं करते हैं।
मेटा एआई ऐप से टेंशन में आए ओपनएआई और गूगल जेमिनी
आपकी जानकारी बढ़ाने के लिए बता दें कि Meta AI App में कई दमदार फीचर्स शामिल किए गए हैं। इसमें वॉयस कमांड के साथ सिरी, चैटजीपीटी, जेमिनी लाइव का भी ऑप्शन मिलता है। मेटा ने इस ऐप के साथ फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट्स को कनेक्ट करने की सुविधा भी दी है। ऐसा करके यूजर्स काफी बेहतर पर्सनलाइज्ड परिणाम दे सकता है।
मेटा के मुताबिक, मेटा एआई ऐप पर फेसबुक और इंस्टाग्राम की फीड भी ली सकती है। इससे यूजर्स का काफी काम आसान हो सकता है। ऐसे में माना जा रहा है कि OpenAI और Google Gemini AI का काम खत्म हो सकता है। बता दें कि मेटा एआई ऐप में कई ऐसे फीचर्स मिलते हैं, जिनके लिए यूजर्स से ओपनएआई और गूगल जेमिनी एआई चार्ज लेते हैं। मेटा एआई ऐप का फ्री एक्सेस इसे काफी तेजी से फेमस कर सकता है।