Meta AI Glasses: अब आंखों पर पहने हुए चश्मे के साथ वीडियो रिकॉर्ड कर सकेंगे। जी हां, आपने सही पढ़ा है। मेटा एआई चश्मा जल्द ही इंडिया में धमाका कर सकता है। बता दें कि मेटा Ray-Ban के साथ पार्टनरशिप की है। ऐसे में अब यूजर्स को इस एआई पावर्ड चश्मे में टेक्नोलॉजी का काफी एडवांस वर्जन देखने को मिलेगा। मेटा ने हाल ही में अपने पहले एआई पावर्ड चश्मे की घोषणा की है। जैसे ही इंटरनेट पर यह खबर आई, वैसे ही लोगों के बीच यह जानने की उत्सुकता बढ़ गई कि इसमें किस तरह के फीचर्स को शामिल किया जाएगा। सोशल मीडिया पर Meta AI Glasses Price को लेकर काफी चर्चा हो रही है। मेटा एआई चश्मे की कीमत आपको हैरान कर सकती है।
Meta AI Glasses को एडवांस करेंगे ‘आस्क मेटा एआई’, फोटो क्लिक जैसे फीचर्स
फेसबुक चलाने वाली टेक कंपनी मेटा की आधिकारिक घोषणा के बाद टेक मार्केट में कई तरह ही अटकलें आनी शुरू हो गई है। मेटा एआई चश्मा कई हाईटेक खूबियों से लैस होगा। मेटा और Ray-Ban Glasses ने अपनी साइट पर बताया है कि इसमें आस्क मेटा एआई, लाइव ट्रांसलेशन, फोटो खींचना, वीडियो रिकॉर्डिंग, वॉयस कमांड के साथ स्टाइलिश डिजाइन मिलेगा।
वहीं, कई लीक खबरों में दावा किया जा रहा है कि मेटा एआई चश्मे के फ्रंट साइड पर 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा सेंसर और इंटीग्रेटिड स्पीकर सिस्टम दिया जा सकता है। इतना ही नहीं, रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह एआई पावर्ड ग्लास बिना वाईफाई, बिना इंटरनेट कनेक्टिविटी के भी काम कर सकेगा। इसमें पहले से कई भाषाओं को जोड़ा जा सकता है। Meta AI Glasses Price 25000 रुपये से ज्यादा होने की संभावना है। मेटा एआई चश्मे की कीमत इसे फ्लैगशिप एआई डिवाइस बनाती है।
मेटा एआई चश्मा डेली लाइफ कर सकता है आसान
कई लीक्स रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि Meta AI Glasses में IPX4 रेटिंग दी जा सकती है। ऐसे में इसे पानी के छीटों से कोई दिक्कत नहीं होगी। खबरों की मानें, मेटा एआई चश्मे के जरिए मेटा एआई इंटीग्रेशन की सुविधा मिलेगी। ऐसे में यूजर्स चश्मा पहनकर फेसबुक और इंस्टाग्राम चला सकेंगे। यूजर्स को स्मार्टफोन की जरूरत नहीं होगी। इस चश्मे की सहायता से यूजर्स सीधे फोटो, फोन कॉल, मैसेज और ऑडिया कॉलिंग का लाभ उठा सकेंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि ये एआई पावर्ड मेटा एआई चश्मा लोगों की डेली लाइफ को काफी सरल बना सकता है। Meta AI Glasses Price 30000 रुपये से कम रह सकती है। हालांकि, अभी तक मेटा एआई चश्मे को इंडिया में लॉन्च नहीं किया गया है। ऐसे में मेटा एआई चश्मे की कीमत की कोई पुष्टि नहीं है।