शुक्रवार, नवम्बर 21, 2025
होमटेकMobile Theft Complaint: मोबाइल चोरों के लिए काल है ये वेबसाइट, शिकायत...

Mobile Theft Complaint: मोबाइल चोरों के लिए काल है ये वेबसाइट, शिकायत करते ही चोरों की तुरंत करती है धरपकड़

Date:

Related stories

Mobile Theft Complaint: मोबाइल खो जाना या फिर चोरी हो जाना बेहद आम बात है। ऐसे में लोगों के सामने सबसे बड़ी समस्या इसको ढूंढने की आता है। कई मामलों में तो पुलिस कंप्लेंट कराने के बाद भी फोन नहीं मिल पाते हैं। जिसकी वजह से महंगे स्मार्टफोन या फिर एप्पल आईफोन रखने वालों का दिल काफी टूटता है। अगर आपको भी मोबाइल के चोरी होने का डर लगा रहता है या फिर फोन चोरी हो चुका है है तो एक बार इस सरकारी वेबसाइट को जरुर विटिज करें। क्योंकि यहां पर शिकायत दर्ज कराते ही देश के किसी भी हिस्से में बैठे हुए चोर को पकड़ना बेहद आसान है। इसकी जानकारी खुद मेरठ, यूपी रेंज के DIG कलानिधि नैथानी ने दी है। उन्होंने CEIR यानी की भारत सरकार की सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर की (http://ceir.gov.in) वेबसाइट पर जाकर कैसे खोए हुए फोन की जानकारी भरनी है या फिर उसे कैसे पाया जा सकता है? इसके बारे में बताया है।

CEIR की वेबसाइट दिलाएगी खोया फोन

आपको बता दें, सरकारी विभाग डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन की तरफ से मोबाइल चोरों से निबटने के लिए और पीड़ित लोगों तक खोए और चोरी हुए फोन पहुंचाने के लिए सेंट्रल इक्विपमेंट आईडेंटिटी रजिस्टर नाम की वेबसाइट को लॉन्च किया गया है।

इस पर जाकर पीड़ित को कुछ जरुरी जानकारी भरनी है इसके लिए एक छोटे से प्रोसेस को फॉलो किया जाता है। सेंट्रल इक्विपमेंटआईडेंटिटी रजिस्टर का आधिकारिक वेबसाइट http://ceir.gov.in पर जाना है। इसके बाद यहां पर ब्लॉक, लॉस्ट और चेक रिक्वेस्ट स्टेटस और अनब्लॉक के विकल्प मिलेंगे। आप अपनी जरुरत के हिसाब से चुन सकते हैं। अगर मोबाइल चोरी होने वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो यहां पर आपको IMEI नंबर के साथ फोन की कंपनी, मॉडल से जुड़ी हुई जानकारी को डालना होगा। इसके बाद फोन कब और कहां चोरी हुआ है? इससे जुड़ी डिटेल्स को भरना होगा। इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालना होगा। फिर सब्मिट पर क्लिक करना होगा। जैसे ही ओटोटी आएगा और इसे डालते ही शिकायत दर्ज हो गएगी।

सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर कैसे काम करता है?

सरकारी पोर्टल पर मोबाइल खोने की जानकारी जैसे ही आप अपलोड करेंगे वैसे ही अगर ये फोन देश के किसी भी हिस्से में खुलेगा वैसे ही लोकल पुलिस को जानकारी मिल जाएगा और फोन के साथ चोर को दबोच लिया जाएगा। शिकायत दर्ज कराने के बाद CEIR की सरकारी वेबसाइट पर जाकर अपनी शिकायत को भी ट्रेस कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories