Motorola Edge 50 Fusion: क्या आप नए स्मार्टफोन पर 5000 रुपये की बचत करना चाहते हैं। जाहिर सी बात है कि आप जवाब हां, ही होगा। इसके लिए आपको Flipkart Big Saving Days Sale का फायदा उठाना होगा। इस सेल में वैसे तो कई सारे धमाकेदार स्मार्टफोन पर ऑफर मिल रहा है। मगर हम मोटोरोला एज 50 फ्यूजन की डील की बात कर रहे हैं। मोटोरोला के इस मिडरेंज मोबाइल का क्रेज इतना ज्यादा है कि फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल स्टार्ट होते ही यूजर्स इस पर टूट पड़े। ऐसे में इस फोन को के बहुत कम मॉडल ही शेष रह गए हैं। आइए नीचे खबर में इसके ऑफर के बारे में फटाफट जान लेते हैं।
Motorola Edge 50 Fusion पर 5000 रुपये की बचत का गोल्डन अवसर
आपको बता दें कि Flipkart Big Saving Days Sale के दौरान मोटोरोला की ‘एज’ सीरीज के मोटोरोला एज 50 फ्यूजन फोन पर झक्कास डील चल रही है। फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में इस फोन को 19 प्रतिशत कम दाम के साथ बेचा जा रहा है। अगर इसकी MRP की बात करें, तो इसे 25999 रुपये के साथ सेल के लिए लिस्ट किया गया है। मगर डील में इसके लिए 20999 रुपये का ही भुगतान करना होगा।
ऐसे में आपको फोन खरीदते ही 5000 रुपये की सेविंग हो जाएगी। इसके अलावा इस पर बैंक ऑफर्स का भी फायदा मिल सकता है। 8GB RAM और 128GB की इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन को Marshmallow Blue कलर के साथ सेल में बिक्री के लिए उतारा गया है। अभी तक ग्राहकों ने इसे 4.5 स्टार रेटिंग दी है।

स्पेक्स | मोटोरोला एज 50 फ्यूजन |
प्रोसेसर | Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 |
बैटरी | 5000mAh |
रैम-स्टोरेज | 8GB -128GB |
डिस्प्ले | 6.67 इंच |
रियर कैमरा | 50MP+13MP |
फ्रंट कैमरा | 32MP |
रिफ्रेश रेट | 144Hz |
मोटोरोला एज 50 फ्यूजन में मिलता है 32MP का धांसू सेल्फी कैमरा
फोन मेकर मोटोरोला ने इस फोन में एक नहीं, बल्कि कई सारी कमाल की खूबियां दी हैं। Motorola Edge 50 Fusion मोबाइल में 32MP का सेल्फी कैमरा इस फोन को लड़कियों का फेवरेट बनाता है। वहीं, इसकी रियर साइड पर 50MP का प्राइमरी कैमरा और 13MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस दिया गया है। 5000mAh की बैटरी क्षमता के साथ आने वाले इस फोन में 68W का टर्बो चार्जर आता है।
Flipkart Big Saving Days Sale में बताया गया है कि इस फोन में 6.67 इंच की स्क्रीन मिलती है। इसमें P-OLED डिस्प्ले के साथ 144Hz की रिफ्रेश रेट देखने को मिलती है। इस फोन को Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट से लैस किया गया है। अगर आप फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल का लाभ लेते हैं, तो यह डील आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकती है।
डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।