Wednesday, March 19, 2025
HomeटेकMotorola Edge 60 Pro: 6.7 इंच की डिस्प्ले, 50MP का ट्रिपल कैमरा...

Motorola Edge 60 Pro: 6.7 इंच की डिस्प्ले, 50MP का ट्रिपल कैमरा आते ही लूट लेगा सारी महफिल! 120W का फास्ट चार्जर ले सकता है एंट्री

Date:

Related stories

Motorola Edge 60 Pro: मोटोरोला की एज सीरीज इंडियन फोन मार्केट में काफी फेमस है। ऐसे में मोटोरोला के नए फोन की चर्चा जोरो-शोरो से चल रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इसी साल मोटोरोला एज 60 प्रो स्मार्टफोन अपनी जबरदस्त खूबियों के साथ तहलका मचा सकता है।

इसकी संभावित स्पेसिफिकेशन्स किसी भी फोन यूजर को लुभावनी लग सकती हैं। Motorola Edge 60 Pro Price in India को लेकर भी अभी तक कई अटकलें आ चुकी हैं। काफी लोग मोटोरोला एज 60 प्रो की इंडिया में कीमत जानने के लिए उत्साहित हैं। इसके अलावा Moto G86 फोन भी दस्तक दे सकता है। मोटो जी86 मिडरेंज सेगमेंट में एंट्री ले सकता है।

Motorola Edge 60 Pro में मिल सकता है 50MP का ट्रिपल कैमरा

लेटेस्ट लीक के मुताबिक, अपकमिंग मोटोरोला एज 60 प्रो फोन को प्रीमियम कैटेगरी में उतारा जा सकता है। इसमें 6.7 इंच की डिस्प्ले सुपर एमोलेड तकनीक के साथ आ सकती है। रिपोर्ट्स की मानें, तो मोटोरोला इसमें 120Hz की रिफ्रेश रेट शामिल कर सकती है। अगर आप मोटोरोला फोन पसंद करते हैं, तो आपको इसका 50MP का ट्रिपल कैमरा काफी आकर्षक लग सकता है। जी हां, लीक खबरों में दावा किया जा रहा है कि फोन मेकर इसमें 50MP के तीन रियर कैमरे देगी।

इसमें OIS, डिजिटल जूम, ऑटोफोकस समेत कई आलीशान कैमरा स्पेक्स दी जा सकती हैं। Motorola Edge 60 Pro Price in India 50000 रुपये से ज्यादा रहने की संभावना है। मोटोरोला एज 60 प्रो की इंडिया में कीमत 60000 रुपये से शुरू हो सकती है। वहीं, Moto G86 फोन में 6.56 इंच की स्क्रीन के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट मिल सकती है। मोटो जी86 फोन में 50MP का मेन कैमरा धांसू फीचर्स के साथ दस्तक दे सकता है।

स्पेक्समोटोरोला एज 60 प्रो की लीक डिटेल्समोटो जी86 की लीक डिटेल्स
प्रोसेसरSnapdragon 8 Gen 4MediaTek Dimensity 8200
स्क्रीन6.7 इंच6.56 इंच
रैम-स्टोरेज12GB -512GB8GB -256GB
बैटरी5000mAh5000mAh
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP50MP+48MP+16MP
सेल्फी कैमरा50MP32MP
रिफ्रेश रेट120Hz120Hz

मोटोरोला एज 60 प्रो में धमाका करेगी 5000mAh की पावरफुल बैटरी

कई लीक खबरों में दावा किया गया है कि अपमिंग Motorola Edge 60 Pro फोन में 5000mAh की पावरफुल बैटरी मिल सकती है। इसके साथ 120W का फास्ट चार्जर बेहद ही कम समय में फोन को चार्ज कर देगा। टेक कंपनी इसमें Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर को जोड़ सकती है। इसके साथ 12GB RAM और 512GB की इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता दी जा सकती है। Motorola Edge 60 Pro Price in India 70000 रुपये तक जाने की आशंका है।

मगर अभी तक मोटोरोला एज 60 प्रो की इंडिया में कीमत पर सिर्फ अफवाहें ही घूम रही हैं। उधर, Moto G86 स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसके साथ 45W का फास्ट चार्जर आने की उम्मीद है। मोटो जी86 फोन की कीमत 25000 रुपये के करीब रहने की संभावना जताई जा रही है। मोटोरोला ने अभी तक इन फोन पर कोई भी आधिकारिक बयान या सूचना जारी नहीं की है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories