Motorola Edge 70 Fusion: मोटरोला किफायती कीमत में प्रीमियम फीचर्स से लैस स्मार्टफोन्स को पेश करता है। यही वजह है कि, भारत सहित दुनिया के तमाम देशों में इन्हें खूब पसंद किया जाता है। कंपनी एक बार फिर से नया फोन लेकर आ रही है। मोटरोला एज70 फ्यूजन की लॉन्च डेट, फीचर्स और कीमत को लेकर अभी तक तो कंपनी ने कोई भी आधिकारिक जानकारी तो नहीं दी है। लेकिन लीक खबरों में इन सभी का लगभग खुलासा हो चुका है। अगर आप किसी नए मोबाइल को बजट में खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो रुक जाएं क्योंकि मोटरोला एज60 फ्यूजन की सक्सेस के बाद इसका अपडेट वर्जन पेश किया जाएगा।
Motorola Edge 70 Fusion में मिल सकती है पावरफुल बैटरी
मोटरोला एज70 फ्यूजन की सबसे ज्यादा चर्चा बैटरी की हो रही है। लीख खबरों की माने को इसमें7,000mAh की बैटरी मिल सकती है। वहीं ,68W का सुपर फास्ट चार्जर मिल सकता है। लीक खबरों में दावा किया जा रहा है कि, ये सिगंल चार्ज पर 24 घंटे से ज्यादा का बैकअप दे सकता है है।
मोटरोला एज70 फ्यूजन का प्रोसेसर और परफ़ॉर्मेंस
मोटरोला एज70 फ्यूजन में परफॉर्मेंस बढ़ाने के लिए Qualcomm के Snapdragon 7s Gen 4 का प्रोससेर एआई के साथ मिल सकता है। इसके साथ ही Android 16 के ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस हो सकता है। ये मल्टी टास्किंग और गेमिंग के लिए बेस्ट माना जा रहा है।
कैसा हो सकता है मोटरोला के अपकमिंग स्मार्टफोन का कैमरा और डिस्प्ले?
मोटरोला अपने अपकमिंग फोन में फोटो और वीडियोग्राफी के लिए डुअल या ट्रिपल-कैमरा सेटअप दे सकती है। इसमें 50 MP का मेन कैमरा Sony LYTIA सेंसर के साथ आ सकता है। 32MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। इसका कैमरा हाई-रेज़ोल्यूशन क्वालिटी से लैस होगा। फोन में गूगल जेमिनी के साथ Moto AI मिलेगा। जिसकी वजह से तमाम सारे क्रिएटिव काम एक क्लिक करते ही हो जाएंगे। अंधेरे और रात में फोटो खींचने के लिए HDR सपोर्ट मिल सकता है। मोटरोला अपने नए फोन में 6.78-इंच का क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दे सकता है। वहीं फोन की सुरक्षा के लिए IP68/IP69 रेटिंग मिल सकती है।
मोटरोला एज70 फ्यूजन की संभावित कीमत और अनुमानित लॉन्च डेट
मोटरोला एज70 फ्यूजन की कीमत को लेकर लीक खबरों में कहा जा रहा है कि, कंपनी इसे 25000 के आस-पास की संभावित कीमत में पेश कर सकती है। ये 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की हो सकती है। खबरों की मानें तो मोटरोला अपने अपकमिंग स्मार्टफोन को इसी साल अप्रैल के महीने में लॉन्च कर सकता है।
