Realme P4 Power 5G: इंतजार खत्म! बैटरी समेत ये 3 खूबियां पलभर में बना लेंगी दीवाना, डिटेल जानकर खरीदने के लिए हो जाएंगे उतावले

Realme P4 Power 5G: रियलमी पी4 पावर 5जी फोन में 10001mAh की बैटरी ही नहीं, बल्कि ये फीचर्स भी आपको पसंद आ सकते हैं। इसमें कई एडवांस एआई खूबियों को शामिल किया गया है।

Realme P4 Power 5G: अब फोन कंपनियां कैमरे से अधिक बैटरी पर फोकस कर रही हैं। पहले सिर्फ डिजाइन पर ध्यान केंद्रित रहता था, मगर अब बैटरी की रेस शुरू हो चुकी है। ऐसे में रियलमी पी4 पावर 5जी फोन यूजर्स को बड़ी राहत देगा। कंपनी ने बताया है कि इसमें अब तक की सबसे बड़ी बैटरी क्षमता को शामिल किया है। अगर आप अभी तक दिन में 2 बार फोन को चार्ज करते थे, तो अब इस परेशानी से निजात मिल जाएगी।

Realme P4 Power 5G की पावरफुल बैटरी

टेक कंपनी के अनुसार, रियलमी पी4 पावर 5जी फोन में 10001mAh की बैटरी के साथ 80 वाट का वायर्ड चार्जर मिलेगा। यह फोन सिर्फ 5 मिनट की चार्जिंग में आधे दिन चल जाएगा। इसमें बायपास चार्जिंग, बूस्ट चार्जिंग और 27 वाट का रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

रियलमी पी4 पावर 5जी में मिलेगी धाकड़ परफॉर्मेंस

फोन कंपनी के मुताबिक, रियलमी पी4 पावर 5जी में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 अल्ट्रा प्रोसेसर शामिल किया गया है। यह 4nm ऑक्टा-कोर मिड-रेंज चिपसेट पर काम करता है। दावा किया जा रहा है कि इस चिप की वजह से नाइट फोटोग्राफी और गेमिंग परफॉर्मेंस को बेहतर किया जा सकता है। वहीं, इसका अंतूतू स्कोर 780000 से ज्यादा रखा गया है। इस फोन में हाइपर विजन एआई चिप भी दी गई है।

सबको दीवाना बनाएंगे ढेर सारे हाईटेक एआई फीचर्स

उधर, कंपनी ने बताया है कि रियलमी पी4 पावर 5जी मोबाइल में कई एआई फीचर्स को जोड़ा गया है। इस वजह से यह फोन लोगों का दिल जीत सकता है। इसमें एआई हाइपर क्लीयरिटी, एआई हाइपर मोशन, एआई ऑलवेज ऑन एचडीआर, एआई हाइपर गेमिंग, एआई इंस्टेंट क्लिप, एआई ऐम असिस्ट, एआई स्मार्ट रिप्लाई, एआई स्टाइल मी, एआई लाइटमी समेत कई अन्य खूबियों को जोड़ा गया है।

लॉन्च और संभावित प्राइस डिटेल

इस फोन को 29 जनवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसकी संभावित कीमत 30000 रुपये के करीब रहने की उम्मीद जताई जा रही है। ऐसे में यह फोन मिडरेंज कैटेगरी का नया किंग बन सकता है।

Exit mobile version