मंगलवार, अक्टूबर 14, 2025
होमटेकMotorola G85 5G: दाम में किफाएती मगर फीचर्स में लाजवाब, डॉल्बी एटमॉस...

Motorola G85 5G: दाम में किफाएती मगर फीचर्स में लाजवाब, डॉल्बी एटमॉस देगा सिनेमैटिक एक्सपीरियंस; जानें जादुई खूबियां

Date:

Related stories

Motorola G85 5G: एंट्री लेवल स्मार्टफोन तलाश रहे हैं? अगर हां, तो मोटोरोला जी85 5जी फोन के फीचर्स आपको पहली नजर में ही दीवाना बना सकते हैं। इसका दाम अफोर्डेबल है, मगर इसकी खूबियां काफी चौंकाने वाली है। इस फोन की डिस्प्ले में इमर्सिव व सिनेमैटिक एक्सपीरियंस मिल सकता है। कंपनी ने इसमें डॉल्बी एटमॉस फीचर को शामिल किया है।

Motorola G85 5G Price

फोन मेकर ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बताया है कि मोटोरोला जी85 5जी की कीमत 15999 रुपये है। हालांकि, इसका असली प्राइस 20999 रुपये निर्धारित किया गया है। मगर कंपनी इस फोन पर तगड़ी छूट दे रही है।

Motorola G85 5G Features

स्मार्टफोन मेकर ने अपनी साइट पर बताया है कि मोटोरोला जी85 5जी फोन में 6.67 इंच की P-OLED कर्व्ड डिस्प्ले के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट दी गई है। इसके साथ गोरिल्ला ग्लास5 का स्क्रीन प्रोटेक्शन दिया गया है। डिस्प्ले में 1600 निट्स की ब्राइटनेस जोड़ी गई है। मोटोरोला जी85 5जी के फीचर्स के तहत इसमें Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 चिपसेट को रखा है। ऐसे में यह फोन स्पीड और परफॉर्मेंस के मामले में काफी बेहतर काम करता है।

स्पेक्समोटोरोला जी85 5जी
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 6s Gen 3
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
डिस्प्ले6.67 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी5000mAh
रियर कैमरा50MP+8MP
सेल्फी कैमरा32MP

मोटोरोला जी85 5जी का लाजवाब कैमरा मॉड्यूल

वहीं, कंपनी ने Motorola G85 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी के साथ 33W का टर्बो पावर वायर्ड फास्ट चार्जर सम्मिलित किया गया है। यूजर्स की सुविधा के लिए इसमें USB सी पोर्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। यह फोन काफी कम टाइम में फुल चार्ज हो सकता है। अगर इसके कैमरा सेटअप की बात करें, तो इसमें रियर साइड पर डबल सेंसर देखने को मिलता है। 50MP का मेन सेंसर और 8MP का अल्ट्रावाइड शूटर जोड़ा गया है। वहीं, 32MP का सेल्फी सेंसर वाइड एंगल के साथ आता है। दोनों साइड कैमरे में फुल HD वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा जोड़ी गई है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories