रविवार, अक्टूबर 5, 2025
होमटेकMotorola G96 5G: मोटो एआई के साथ 50MP का एडवांस कैमरा मोबाइल...

Motorola G96 5G: मोटो एआई के साथ 50MP का एडवांस कैमरा मोबाइल फोटोग्राफी करता है मजेदार, गेमर्स को लुभाता है यह स्पेशल फीचर; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Motorola G96 5G: 20000 रुपये के तहत एक तगड़ा स्मार्टफोन तलाश रहे हैं, तो समझिए आपका काम हो गया है। नहीं, नहीं, हम इस खबर में आपके लिए किसी ऑफर की जानकारी लेकर नहीं आए हैं। बल्कि मोटो एआई के साथ दमदार खूबियों से लैस मोटोरोला जी96 5जी के फीचर्स बताने जा रहे हैं। जी हां, मोटोरोला मोबाइल में जब से मोटो एआई पैक को शामिल किया गया है। तभी से लोगों को मोटोरोला के फोन अधिक पसंद आने लगे हैं। ऐसे में कंपनी ने इस फोन में भर-भरकर यूनिक स्पेक्स को शामिल किया है।

मिडरेंज सेगमेंट में तहलका मचाता है Motorola G96 5G मोबाइल

कंपनी ने अपने ऑफिशियल पेज पर बताया है कि मोटोरोला जी96 5जी का प्राइस 15999 रुपये निर्धारित किया गया है। यर कीमत इसके 8GB रैम और 128GB की स्टोरेज वेरिएंट की रखी गई है। हालांकि, अलग-अलग शॉपिंग साइट्स पर इसका दाम भिन्न-भिन्न रह सकता है।

मोटो एआई के साथ आलीशान हो जाती है मोबाइल फोटोग्राफी

स्मार्टफोन में अगर एआई फीचर्स हो, तो यूजर्स को काफी सुविधा हो जाती है। ऐसे में मोटोरोला ने इस फोन में मोटो एआई पैक को जोड़ा है। इस वजह से फोन के कैमरे में एआई पावर्ड स्पेक्स देखने को मिलते हैं। इससे मोबाइल फोटोग्राफी में काफी आनंद आ सकता है। अगर आप स्ट्रीट फोटोग्राफी करते हैं, तो मोटो एआई के तहत कई स्पेक्स आपको बेहतर तस्वीर देने में सहायता कर सकते हैं। कंपनी ने इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस शामिल किया है। वहीं, सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट सेंसर दिया है।

स्पेक्समोटोरोला जी96 5जी
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 7s Gen 2
रैम-स्टोरेज8GB-128GB
डिस्प्ले6.67 इंच
रिफ्रेश रेट144Hz 
बैटरी5500mAh
चार्जर33W 
रियर कैमरा50MP+8MP
सेल्फी कैमरा32MP

गेमर्स को लुभाएगा स्मार्टफोन का धाकड़ प्रोसेसर

वहीं, अगर आप फोन में गेमिंग का शौक रखते हैं, तो बता दें कि इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेनरेशन 2 चिपसेट को जोड़ा गया है। साथ ही एंड्रॉयड 15 ओएस का सपोर्ट मिलता है। कंपनी ने दावा किया है कि इसमें काफी स्मूद गेमिंग एक्सपीरियंस देखने को मिलता है। इतना ही नहीं, इसके दमदार प्रोसेसर की वजह से इसमें मल्टीटास्किंग भी काफी सुगम हो जाती है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories