बुधवार, अक्टूबर 15, 2025
होमटेकMotorola Moto Edge 50 Pro 5G: मोबाइल फोटोग्राफी ही नही, थिएटर साउंड...

Motorola Moto Edge 50 Pro 5G: मोबाइल फोटोग्राफी ही नही, थिएटर साउंड वाला डिस्प्ले और 125W का फास्ट चार्जर भी है खास; इग्नोर करना मुश्किल

Date:

Related stories

Motorola Moto Edge 50 Pro 5G: मिडरेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में मोटोरोला के पास अच्छा-खासा पोर्टफोलियो है। फोन मेकर इंडिया में एज, रेजर और जी सीरीज के फोन बेचती है। ऐसे में अगर आप मोटोरोला कंपनी का फोन लेने की सोच रहे हैं, तो मोटोरोला मोटो एज 50 प्रो 5जी एक फर्स्टक्लास ऑप्शन साबित हो सकता है। फोन निर्माता ने इस फोन को काफी हाईटेक खूबियों से लैस किया है। इसमें मोबाइल फोटोग्राफी से लेकर दमदार प्रोसेसर और तगड़ी बैटरी देखने को मिलती है।

Motorola Moto Edge 50 Pro 5G Price

कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर मोटोरोला मोटो एज 50 प्रो 5जी का दाम 41999 रुपये रखा गया है। हालांकि, छूट के बाद मोटोरोला मोटो एज 50 प्रो 5जी की कीमत 27999 रुपये रखी गई है। यह प्राइस 8GB रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के लिए निर्धारित किया गया है।

Photo Credit: Motorola

मोटोरोला मोटो एज 50 प्रो 5जी में मिलता है जानदार कैमरा सेटअप

फोन मेकर ने बताया है कि Motorola Moto Edge 50 Pro 5G फोन में ट्रिपल कैमरा दिया गया है। इसमें 50MP का मेन कैमरा, 13MP का अल्ट्रावाइड और 10MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है। साथ ही एलईडी फ्लैश लाइट और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसमें Moto AI टेक्नोलॉजी को शामिल किया गया है। इस वजह से फोन काफी बढ़िया मोबाइल फोटोग्राफी का अनुभव दे सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए फ्रंट में 50MP का वाइड एंगल शूटर लेंस दिया गया है।

स्पेक्समोटोरोला मोटो एज 50 प्रो 5जी
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 7 Gen 3
रैम-स्टोरेज8GB-256GB
डिस्प्ले6.7 इंच
रिफ्रेश रेट144Hz
बैटरी4500mAh
चार्जर125W
रियर कैमरा50MP+13MP+10MP
सेल्फी कैमरा50MP

मोटोरोला मोटो एज 50 प्रो 5जी की डिस्प्ले देती है थिएटर साउंड एक्सपीरियंस

वहीं, अगर Motorola Moto Edge 50 Pro 5G की बैटरी की बात करें, तो इसमें 4500mAh की बैटरी क्षमता दी गई है। इसके साथ 125W का वायर्ड फास्ट चार्जर देखने को मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह काफी कम टाइम में फोन को फुल चार्ज कर देता है। इसके साथ 50W की वायरलेस चार्जिंग की सुविधा दी गई है। इसके साथ 6.7 इंच की डिस्प्ले में 144Hz की रिफ्रेश रेट जोड़ी गई है। स्क्रीन में एचडी रिजॉल्यूशन के साथ डॉल्बी एटमॉस का फीचर दिया गया है। इससे डिस्प्ले से थिएटर साउंड मिलती है। इसके अलावा इसमें Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर और मोटो एआई पावर्ड फीचर्स भी शामिल किए हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories