सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमटेकMotorola Moto G36 5G: दाम पॉकेट फ्रेंडली और फीचर्स टॉप क्लास, ड्यूल...

Motorola Moto G36 5G: दाम पॉकेट फ्रेंडली और फीचर्स टॉप क्लास, ड्यूल कैमरा के साथ धमाल मचाएगी बड़ी बैटरी; जानें लेटेस्ट लीक्स

Date:

Related stories

Motorola Moto G36 5G: क्या आप उन लोगों में शामिल हैं, जिनके हाथ से अक्सर स्मार्टफोन फिसल जाता है? अगर हां, तो अब आपको ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। दरअसल, पॉपुलर फोन कंपनी मोटोरोला अपना धाकड़ और काफी मजबूत फोन लाने की तैयारी कर रही है। अपकमिंग मोटोरोला मोटो जी36 5जी मोबाइल में काफी बढ़िया मजबूती और स्टाइल का संगम देखने को मिल सकता है। यही वजह है कि बीते कई दिनों से मोटोरोला मोटो जी36 5जी फोन चर्चा में बना हुआ है। बता दें कि यह फोन मोटोरोला मोटो जी35 5जी के फीचर्स को आगे लेकर जा सकता है।

मोटोरोला मोटो जी36 5जी की इंडिया लॉन्च डेट

कई हालिया लीक्स में इस बात पर जोर दिया गया है कि आगामी मोटोरोला मोटो जी36 5जी मोबाइल इसी साल दस्तक दे सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोटोरोला मोटो जी36 5जी की इंडिया लॉन्च डेट नवंबर 2025 रहने की संभावना है।

मोटोरोला मोटो जी36 5जी का प्राइस

सोशल मीडिया पर कई लेटेस्ट पोस्ट की मानें, तो मोटोरोला मोटो जी36 5जी का दाम 10000 रुपये के भीतर रह सकता है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कंपनी इसे बजट कैटेगरी में उतार सकती है। इसका संभावित प्राइस 9999 रुपये रहने की उम्मीद है।

Motorola Moto G36 5G में गर्दा उड़ाएंगे कैमरा और बैटरी स्पेक्स

ताजा लीक्स पर भरोसा करें, तो बताया जा रहा है कि आगामी मोटोरोला मोटो जी36 5जी फोन में बैक साइड पर ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आ सकता है। साथ ही 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस देखने को मिल सकता है। वहीं, फ्रंट में 32MP का सेल्फी सेंसर मिलने की आशंका जताई जा रही है। कंपनी इसमें वाइड एंगल लेंस जोड़ सकती है। इसके अलावा कई अन्य रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इसमें 7000mAh की बैटरी के साथ 65W का वायर्ड फास्ट चार्जर धूम मचा सकता है। इसका चार्जर काफी कम टाइम में फोन को फुल चार्ज कर सकता है।

स्पेक्समोटोरोला मोटो जी36 5जी की लीक डिटेल्स
चिपसेटMediatek Dimensity 6300
रैम-स्टोरेज12GB-512GB
डिस्प्ले6.72 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी7000mAh
चार्जर65W
रियर कैमरा50MP+8MP
सेल्फी कैमरा32MP

मोटोरोला मोटो जी36 5जी में मिल सकता है दमदार प्रोसेसर

वहीं, कई अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मोटोरोला मोटो जी36 5जी फोन में 6.72 इंच की स्क्रीन के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट मिल सकती है। कंपनी इसमें 12GB रैम के साथ 512GB की इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प दे सकती है। इस फोन में Mediatek Dimensity 6300 चिपसेट के साथ एंड्रॉयड 15 ओएस का सपोर्ट आने की संभावना है। मगर अभी तक कंपनी ने इस संबंध में कुछ भी औपचारिक नहीं किया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories