Home टेक Motorola Moto G85 5G में मिलता है इमर्सिव एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस, इस खास...

Motorola Moto G85 5G में मिलता है इमर्सिव एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस, इस खास फीचर को जानकर दिल को मिल सकता है बड़ा सुकून; जानें सबकुछ

Motorola Moto G85 5G: मोटोरोला मोटो जी85 5जी स्मार्टफोन की डिस्प्ले में सिनेमैटिक एक्सपीरियंस देखने को मिलता है। साथ ही कंपनी ने एक खास फीचर को शामिल किया है, जिससे यूजर्स को काफी आसानी होती है।

Motorola Moto G85 5G
Photo Credit: Motorola, Motorola Moto G85 5G

Motorola Moto G85 5G: स्मार्टफोन में काफी तेजी के साथ एडवांस स्पेक्स को शामिल किया जा रहा है। पहले के टाइम में सिर्फ फोन के कैमरे पर फोकस किया जाता था। मगर अब डिजाइन, बैटरी और एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के हाईटेक फीचर्स भी देखने को मिलते हैं। इसी बीच मोटोरोला का एक फोन अपनी दमदार खूबियों की वजह से सबसे अलग नजर आता है। इस फोन में एक बेहद ही यूनिक फीचर दिया गया है।

Motorola Moto G85 5G Price

फोन मेकर ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बताया है कि मोटोरोला मोटो जी85 5जी का प्राइस 15999 रुपये तय किया गया है। ऐसे में इसका दाम किफाएती रेंज में आता है। मगर इसकी खूबियां काफी लाजवाब हैं।

मोटोरोला मोटो जी85 5जी में मिलता है इमर्सिव एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस

कंपनी के मुताबिक, Motorola Moto G85 5G फोन में 6.7 इंच की POLED कर्व्ड डिस्प्ले मिलती है। इसके साथ 120 Hz की रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास 5 की सेफ्टी दी गई है। स्क्रीन पर 1600 निट्स की ब्राइटनेस, डॉल्बी एटमॉस और स्टीरियो साउंड भी मिलता है। यही वजह है कि फोन में इमर्सिव एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस देखने को मिलता है। वहीं, कंपनी ने फोन में स्मार्ट कनेक्ट फीचर शामिल किया है। इस वजह से फोन के जरिए नजदीक के डिवाइस पर फोटो, वीडियो और फाइल्स को आसानी से सिर्फ एक स्वाइप से भेजा जा सकता है।

स्पेक्समोटोरोला मोटो जी85 5जी
चिपसेटQualcomm Snapdragon 6s Gen 3
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
डिस्प्ले6.7 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी5000mAh
चार्जर33W
रियर कैमरा50MP+8MP
सेल्फी कैमरा32MP

मोटोरोला मोटो जी85 5जी का धाकड़ प्रोसेसर और कैमरा सेटअप

उधर, Motorola Moto G85 5G में दमदार Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 चिपसेट दी गई है। यह काफी पावरफुल परफॉर्मेंस प्रदान करती है। इसके साथ 12GB रैम का सपोर्ट मिलता है। फोन में 5000mAh की बैटरी के साथ 33W का टर्बो वायर्ड फास्ट चार्जर आता है। वहीं, रियर साइड पर 50MP का OIS कैमरा और 8MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस दिया गया है। फ्रंट में 32MP का सेल्फी सेंसर देखने को मिलता है।

Exit mobile version