सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमटेकMotorola Moto G86 5G: दाम बजट वाला और फीचर्स प्रीमियम स्मार्टफोन जैसे,...

Motorola Moto G86 5G: दाम बजट वाला और फीचर्स प्रीमियम स्मार्टफोन जैसे, 6 अगस्त से Flipkart पर शुरू होगी सेल; जानें खूबियां

Date:

Related stories

Motorola Moto G86 5G: आजकल किफाएती दाम में तगड़ा स्मार्टफोन लाने की रेस लगी हुई है। जी हां, कई फोन मेकर मिडरेंज सेगमेंट में अपने पावरफुल स्मार्टफोन उतार रहे हैं। इसमें वीवो, ओप्पो, सैमसंग और मोटोरोला का नाम शुमार है। मोटोरोला कंपनी ने मोटोरोला मोटो जी86 5जी फोन पॉकेट फ्रेंडली दाम में लॉन्च कर दिया है। मगर इसके फीचर्स इतने दमदार हैं कि आपको हैरानी हो सकती है। यह फोन मार्केट में काफी लोगों को प्रभावित कर सकता है।

Motorola Moto G86 5G Price in India

फेमस फोन निर्माता मोटोरोला ने अपने नए फोन का दाम 20000 रुपये से कम रखा है।
मोटोरोला मोटो जी86 5जी की इंडिया में कीमत 16999 रुपये रखी गई है। हालांकि, यह प्राइस सिर्फ शुरूआती ऑफर के तौर पर है। इस फोन की पहली सेल कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और Flipkart पर 6 अगस्त 2025 से स्टार्ट होगी। फ्लिपकार्ट की सेल में फोन पर कई अन्य ऑफर्स भी मिल सकते हैं।

Photo Credit: Motorola

मोटोरोला मोटो जी86 5जी की दमदार खूबियां

बता दें कि Motorola Moto G86 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर को शामिल किया गया है। साथ ही एंड्रॉयड 15 ओएस देखने को मिलता है। इस फोन में 8GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें 6.7 इंच की सुपर HD डिस्प्ले और Corning Glass 7i का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन का कुल वजन 198 ग्राम है। कंपनी ने इसमें IP68/IP69 की रेटिंग को जोड़ा है। इससे लोगों को काफी फायदा हो सकता है। इसमें डॉल्बी एटमॉस की सुविधा भी मिलती है।

स्पेक्समोटोरोला मोटो जी86 5जी
चिपसेटMediaTek Dimensity 7400
रैम-स्टोरेज8GB-128GB
डिस्प्ले6.7 इंच
बैटरी6720mAh
चार्जर33W
रियर कैमरा50MP+8MP
सेल्फी कैमरा32MP

मोटोरोला मोटो जी86 5जी का धाकड़ कैमरा और बैटरी पावर

कंपनी के मुताबिक, Motorola Moto G86 5G स्मार्टफोन में 6720mAh की बैटरी के साथ 33WTurbo Power फास्ट चार्जर दिया गया है। वहीं, कंपनी ने इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर देखने को मिलता है। इसके फ्रंट में 32MP का सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए सेंसर दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में एआई की सुविधा, मोटो एआई प्रोसेसिंग, ऑटो स्माइल कैप्चर, गूगल लेंस इंटीग्रेशन और ऑटो नाइट विजन जैसे हाईटेक फीचर्स शामिल किए गए हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories