रविवार, अक्टूबर 19, 2025
होमटेकMotorola Moto X70 Air: इतना लुभावना स्मार्टफोन पहले नहीं देखा होगा! एडवांस...

Motorola Moto X70 Air: इतना लुभावना स्मार्टफोन पहले नहीं देखा होगा! एडवांस चिपसेट गेमिंग और फोटोग्राफी में देगी भरपूर मजा, जानें लीक्स

Date:

Related stories

Motorola Moto X70 Air: आजकल के फोन में सिर्फ कैमरा ही नहीं, बल्कि प्रोसेसर, बैटरी और मजबूती पर भी खास ध्यान दिया जा रहा है। इसी बीच मोटोरोला मोटो एक्स70 एयर को लेकर लेटेस्ट लीक सामने आई है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस आगामी फोन में काफी कुछ खास रहने वाला है। इसमें पावरफुल चिपसेट से लेकर दमदार बैटरी तक मिल सकती है।

Motorola Moto X70 Air कब तक देगा दस्तक

लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोटोरोला मोटो एक्स70 एयर को सबसे पहले चीन में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इसे दिसंबर 2025 तक मार्केट में उतार सकती है। वहीं, इसके बाद अगले साल की शुरुआत में इंडिया में लाने की योजना है। फिलहाल, इस पर कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

कितनी रह सकती है मोटोरोला मोटो एक्स70 एयर की कीमत

कई ताजा लीक्स के अनुसार, मोटोरोला मोटो एक्स70 एयर का दाम 29999 रुपये के करीब रहने की आशंका जताई जा रही है। मगर यह जानकारी अभी सिर्फ अटकलों पर आधारित है। ऐसे में इसकी सटीक कीमत की डिटेल, इसके लॉन्च के बाद ही स्पष्ट होने की संभावना है।

अपकमिंग फोन मल्टीटास्किंग में देगा भरपूर साथ

सोशल मीडिया पर कई रिपोर्ट्स में इस बात पर बल दिया गया है कि मोटोरोला के अपकमिंग मोबाइल में स्नैपड्रैगन 7 जनरेशन 4 चिपसेट देखने को मिल सकती है। यही वजह है कि यह फोन स्पीड, परफॉर्मेंस और मल्टीटास्किंग में सबका पसंदीदा फोन बन सकता है। इस दमदार प्रोसेसर की वजह से गेमिंग में काफी बढ़िया स्मूदनेस मिलने की उम्मीद है। साथ ही विजुअल इफैक्ट्स भी काफी आलीशान रहने की संभावना है।

स्पेक्समोटोरोला मोटो एक्स70 एयर की लीक डिटेल्स
चिपसेटQualcomm Snapdragon 7 Gen 4
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
डिस्प्ले6.7 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी5500mAh
चार्जर68W
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा50MP

यह फीचर्स भी बना सकते हैं दीवाना

वहीं, मोटोरोला के इस फोन में 50MP का ट्रिपल कैमरा देखने को मिल सकता है। मोबाइल के फ्रंट में भी 50MP का वाइड एंगल सेल्फी लेंस आने की उम्मीद है। ऐसे में यह कैमरा सेटअप काफी आलीशान फोटो दे सकता है। इसमें 6.7 इंच की डिस्प्ले और 120Hz की रिफ्रेश रेट मिलने की आशंका है। कंपनी इसमें 5500mAh की बैटरी के साथ 68W का फास्ट चार्जर जोड़ सकती है।हालांकि, अभी तक कंपनी ने इस संबंध में कुछ भी फाइनल नहीं किया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories