गुरूवार, मई 29, 2025
होमटेकMotorola Razr 60: 30W का टर्बो चार्जर मचाएगा तहलका! दिल जीत सकती...

Motorola Razr 60: 30W का टर्बो चार्जर मचाएगा तहलका! दिल जीत सकती हैं डॉल्बी एटमॉस, स्टीरियो स्पीकर समेत ये खूबियां

Date:

Related stories

Motorola Razr 60: फ्लिप स्मार्टफोन मार्केट में मोटोरोला ने सैमसंग को टक्कर देने की तैयारी कर ली है। फोन मेकर ने अपना फ्लिप स्मार्टफोन मोटोरोला रेजर 60 बाजार में उतार दिया है। इस फोन का स्टाइल, फीचर्स और कीमत काफी लोगों को हैरान कर सकती हैं। फोन मेकर ने दावा किया है कि इस फोन को लग्जीरियस फिनिश और फोन के हर एंगल को डेंजरियसली स्टाइिश लुक दिया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने बताया है कि इस फोन को दुनिया में पहली बार वीडियो जेस्चर्स के साथ 100 फीसदी कैमरा ट्रू कलर्स मिलते हैं। इस फोन को 500K बार फ्लिप किया जा सकता है।

Motorola Razr 60 में धूम मचाएगी धाकड़ चिपसेट

इस फ्लिप स्मार्टफोन में कई सारी धांसू खूबियां दी गई हैं। इसमें 4500mAh की बैटरी के साथ 30W का टर्बो पावर चार्जर मिलता है। साथ ही 15W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। मोटोरोला रेजर 60 फ्लिप स्मार्टफोन में 6.96 इंच की FHD+ pOLED LTPO इनर स्क्रीन दी गई है। इसमें 120Hz की रिफ्रेश रेट आती है। वहीं, फोन के बाहर की तरफ 3.63 इंच की QuickView pOLED डिस्प्ले मिलती है। कंपनी ने इसमें MediaTek Dimensity 7400X चिपसेट और एंड्रॉयड 15 ओएस का सपोर्ट शामिल किया है। इसकी डिस्प्ले पर Corning Gorilla Glass Victus की सेफ्टी को जोड़ा गया है। इसमें 8GB रैम के साथ 256GB की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई हैं।

Motorola Razr 60 का धमाकेदार कैमरा सेटअप

फोन मेकर ने बताया है कि मोटोरोला रेजर 60 फ्लिप स्मार्टफोन में 50MP का मेन कैमरा और 13MP का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा रखा गया है। इसके साथ ही इसमें डॉल्बी एटमॉस, स्टीरियो स्पीकर, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, IP48 की रेटिंग मिलती हैं। इस फोन को कई कलर्स के साथ लाया गया है। इसमें PANTONE Gibraltar Sea, PANTONE Spring Bud और PANTONE Lightest Sky रंग शामिल है।

स्पेक्समोटोरोला रेजर 60
चिपसेटMediaTek Dimensity 7400X
रैम-स्टोरेज8GB -256GB
डिस्प्ले6.96 इंच-3.63 इंच
बैटरी4500mAh
रियर कैमरा50MP+13MP
सेल्फी कैमरा32MP

Motorola Razr 60 Price in India

नए नवेले फ्लिप स्मार्टफोन मोटोरोला रेजर 60 का दाम प्रीमियम कैटेगरी में रखा गया है। मोटोरोला रेजर 60 की इंडिया में कीमत 49999 रुपये है। इस फोन की पहली सेल 4 जून 2025 से ऑफलाइन स्टोर्स, Flipkart और मोटोरोला की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू होगी।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories