मंगलवार, दिसम्बर 30, 2025
होमख़ास खबरेंNew Year 2026 Scam: खबरदार! न्यू ईयर पर नए स्कैम से रहें...

New Year 2026 Scam: खबरदार! न्यू ईयर पर नए स्कैम से रहें सावधान, भूलकर भी न करें यह काम, वरना मिनटों में खाली हो सकता है बैंक खाता

Date:

Related stories

New Year 2026 Scam: नया साल 2026 कुछ ही घंटों बाद शुरू हो जाएगा। ऐसे में लोग एक-दूसरे को नए साल की बधाई देंगे। इसके लिए काफी लोग मैसेज के जरिए बधाई संदेश, इमोजी या फेस्टिव जीआईएफ का इस्तेमाल करेंगे। मगर इस खुशी में आपको जरा सी लापरवाही बहुत भारी पड़ सकती है। जी हां, नए साल से पहले बाजार में एक नया स्कैम ‘नया साल 2026 स्कैम’ आ गया है। ऐसे में तेलंगाना पुलिस ने लोगों को सावधान करते हुए चेतावनी जारी की है।

New Year 2026 Scam: तेलंगाना पुलिस ने जारी की चेतावनी

टीजीसीएसबी यानी तेलंगाना साइबर सिक्योरिटी ब्यूरो ने चेतावनी जारी करते हुए कहा, ‘नए साल की शुभकामनाओं के लिए संदिग्ध लिंक पर बिल्कुल भी क्लिक न करें। व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप में आने वाले बैच लिंक से सावधान रहें। अपने प्रियजनों को भी नए साल के नाम पर होने वाले साइबर स्कैम से सावधान रहने के लिए अलर्ट करें।’

नए साल में ‘ग्रीटिंग स्कैम’ से रहें सावधान

साइबर सिक्योरिटी ब्यूरो के मुताबिक, नए साल पर लोगों के व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप पर कई दिल को छू लेने वाले बधाई मैसेज आते हैं। कई बार किसी दोस्त या करीबी की तरफ से आया हुआ मैसेज असल में एक ‘डिजिटल ट्रोजन हॉर्स’ हो सकता है। ऐसे में जैसे ही लोग उस मैसेज पर क्लिक करेंगे, वह लोगों के फोन में डाउनलोड हो जाएगा। इस नए स्कैम को ‘ग्रीटिंग स्कैम’ नाम दिया गया है।

जानें क्या होता है ‘डिजिटल ट्रोजन हॉर्स’

आपकी जानकारी में इजाफा करने के लिए बता दें कि ‘डिजिटल ट्रोजन हॉर्स’ एक प्रकार का मैलवेयर है, जो खुद को एक वैध और उपयोगी सॉफ्टवेयर या फाइल के रूप में दिखाता है, लेकिन एक बार आपके सिस्टम में इंस्टॉल होने के बाद यह चुपके से गलत काम करता है। इसमें डेटा चुराना, सिस्टम को नियंत्रित करना या साइबर अपराधियों के लिए बैकडोर खोलना आदि। यह खुद की कॉपी नहीं बनाता, बल्कि यूजर को धोखे से डाउनलोड करवा कर अंदर आता है।

स्कैम से बचाव के लिए इन खास उपायों का रखें ध्यान

‘ग्रीटिंग स्कैम’ से बचने के लिए किसी लिंक पर क्लिक न करें। बधाई, तोहफ़े या ऑफ़र में दिए गए सभी अनजान लिंक से बचें। एपीके फाइलों को ब्लॉक करें। मैसेजिंग ऐप्स के जरिए निजी तौर पर भेजे गए कोई भी एप्लिकेशन इंस्टॉल न करें। व्हाट्सएप अकाउंट हैकिंग से बचने के लिए पर टू-स्टेप वेरिफिकेशन चालू करें। अगर आप किसी लिंक पर क्लिक करते हैं, तो इंटरनेट बंद कर दें, संदिग्ध ऐप्स को अनइंस्टॉल करें, और अपने बैंक को सूचित करें। अपने फोन में सिर्फ गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से ही आधिकारिक ऐप डाउनलोड करें।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories