मंगलवार, अप्रैल 23, 2024
होमटेकदमदार साउंड वाले Nothing Earbuds 2 TWS इस दिन होंगे लॉन्च, 36...

दमदार साउंड वाले Nothing Earbuds 2 TWS इस दिन होंगे लॉन्च, 36 घंटे की बैटरी गेमिंग और म्यूजिक का मजा करेगी डबल

Date:

Related stories

12GB रैम व 50MP कैमरे के साथ आपका दिल जीतने आ रहा Google Pixel 8 और 8 Pro, जानें इनके लीक डिटेल्स

Google Pixel 8 and 8 Pro: गूगल के पिक्सल 8 और 8 प्रो स्मार्टफोन को लेकर टेक बाजार में खूब सुर्खियां बन रही हैं। इसको लेकर खबर है कि कंपनी जल्द ही अपने इस मॉडल को बाजार में उतार सकती है। अब इस संबंध में इस स्मार्टफोन के फीचर्स भी सामने आने लगे हैं।

Xiaomi Watch S3: शाओमी के अपकमिंग स्मार्टवॉच के फीचर्स हुए लीक! जानें खासियत

Xiaomi Watch S3: चीनी टेक कंपनी शाओमी (Xiaomi) अपने शानदार प्रोडक्ट के लिए जानी जाती है। इसके मोबाइल फोन से लेकर अन्य सभी गैजेट्स बेहद शानदार होते हैं।

boAt सहित इन कंपनियों के 20000mAh क्षमता वाले पावर बैंक पर Flipkart दे रहा भारी छूट, जानें डिटेल्स

Flipkart Sale: आधुनिक समय में अब बिना फोन के रह पाना संभव नहीं लगता। अगर कभी गलती से भी फोन छूट जाए तो लगता है हमने अपने शरीर के किसी महत्वपूर्ण हिस्से को छोड़ दिया है। ऐसे में स्मार्टफोन हमारे लिए बेहद जरुरी है पर उससे भी जरुरी है उसका ऑन मोड में रहना।

Ahmedabad Police: पुलिसकर्मी अब चिलचिलाती धूप में भी ले सकेंगे ठंडक का एहसास, ये AC Helmet ऐसे करेगा काम

Ahmedabad Police AC Helmet: बदलते समय के साथ तकनीक भी बदल रही है और इसी के साथ दिन प्रतिदिन आम लोगो से लेकर पुलिसकर्मियों व अन्य लोगों के लिए भी बेहतर से बेहतर तकनीक की खोज हो रही है।

Youtube Shorts Video Viral कैसे करें, ये है सबसे आसान तरीका  

Youtube Shorts Video Viral: जैसे-जैसे देश और दुनिया बदल...

Nothing Earbuds 2: भारतीय टेक मार्केट में कई तरह के ब्लूटूथ टीडब्लयूएस बिक्री के लिए उपलब्ध हैं और आप अगर एक बढ़िया गेमिंग व म्यूजिक वाले टीडबल्यूएस को खरीदना चाह रहे हैं तो आप Nothing के इन लॉन्च होने वाले Earbuds 2 को ले सकते हैं। इससे पहले कंपनी ने नथिंग ईयर 1 टीडब्लयूएस को मार्केट में पेश किया था लेकिन अब नथिंग ईयर 2 टीडब्लयूएस को आने वाली 22 मार्च को लॉन्च करने वाली है। तो आइए इन टीडब्लयूएस के बारे में सभी जानकारियां जानते हैं।

ये भी पढ़ें: AC खरीदने से पहले जानें इसमें ‘टन’ का क्या होता है मतलब? नहीं तो लेने का पड़ जाएगा देना

Nothing Earbuds 2 की टेक्निकल स्पेसिफिकेशन

इन अपकमिंग नथिंग ईयरबड्स 2 में 11.6 एमएम के हाइब्रिड ऑडियो ड्राइवर देखने को मिलेंगे जो कि एएनसी सपोर्ट के साथ आएंगे। इसके अलावा इनकी बैट्री लाइफ 36 घंटे से अधिक होगी। नथिंग ईयरबड्स (2) हाय-रेस ऑडियो और एलएचडीसी 5.0 स्ट्रीमिंग सपोर्ट के साथ आएगा जिसके लिए कंपनी ने Spotify से लाइब्रेरी को LHDC में अपडेट करने और हाई-रेस ऑडियो को देने के लिए संपर्क किया है। इसका मतलब यह है कि नथिंग ईयर (2) Spotify में किसी भी प्रमाणित हाई-रेस ऑडियो को चलाने में सक्षम होगा। धूल और पानी से बचाव के लिए इसमें IP54 की रेटिंग भी देखने को मिल सकती है। कंपनी की ओर से आने वाले इन वायरलेस ईयरबड्स को लेकर कुछ स्कीपेसिफिकेशन के बारे में भी बता दिया गया है।

Model Nothing Earbuds 2
Driver 11.6 MM
Battery More Than 36 Hours
Ip Rating 54
Audio High-Res
Launch Date 22 March, 2023

 

Nothing Earbuds 2 की क्या है कीमत

भारत में ये नथिंग ईयरबड्स 2 को 10000 रुपये से कम कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। कंपनी के ये नए अपकमिंग टीडब्लयूएस अब तक का सबसे प्रीमियम ब्लूटूथ हेडसेट होगा।

Shoyeb Ahmed
Shoyeb Ahmedhttp://www.dnpindiahindi.in
शोएब अहमद एक अच्छे पत्रकार हैं और इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी की है। शोएब को मीडिया इंडस्ट्री में 1 साल से ज्यादा का अनुभव है। फिलहाल शोएब डीएनपी मीडिया नेटवर्क में बतौर हिन्दी कॉन्टेंट राईटर कार्यरत हैं। इनकी रूची एक्सप्लोर करना, तकनीकी ज्ञान और सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के साथ ही विश्लेषण और मूल्यांकन करना भी है।

Latest stories