मंगलवार, जुलाई 8, 2025
होमटेकNothing Phone 3: फ्लैगशिप स्मार्टफोन के बैक पैनल पर मिलेगा Glyph Matrix,...

Nothing Phone 3: फ्लैगशिप स्मार्टफोन के बैक पैनल पर मिलेगा Glyph Matrix, क्या Snapdragon चिपसेट के साथ आएगा 7 साल का सॉफ्टवेयर अपडेट?

Date:

Related stories

Nothing Phone 3: फ्लैगशिप स्मार्टफोन मार्केट में नथिंग फोन कंपनी अपना पहला फ्लैगशिप मॉडल लाने की तैयारी कर चुकी है। जी हां, फोन मेकर ने अपनी लेटेस्ट एक्स यानी ट्विटर पोस्ट के जरिए नथिंग फोन 3 की खास डिटेल शेयर की है। दरअसल, फोन मेकर ने ऐलान कर दिया है कि अपकमिंग फोन में Glyph Matrix को जोड़ा जाएगा। इससे साफ हो गया है कि नए फोन में नथिंग फैन्स को Glyph लाइटिंग से लैस बैक पैनल मिलेगा।

Nothing Phone 3 Price in India

इंटरनेट पर काफी नथिंग फैन्स आगामी नथिंग फोन 3 का दाम खोज रहे हैं। ऐसे में कई रिपोर्ट्स में नथिंग फोन 3 की इंडिया में कीमत सामने आई है। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, नथिंग फोन 3 की शुरुआती कीमत 70000 रुपये से ज्यादा रह सकती है।

Nothing Phone 3 Launch Date in India

फोन मेकर अपने पहले फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लॉन्च डेट का ऑफिशियल ऐलान कर चुका है। नथिंग फोन 3 की इंडिया में लॉन्च डेट 1 जुलाई 2025 तय की गई है।

Nothing Phone 3 Specifications

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नथिंग अपने फर्स्ट फ्लैगशिप फोन को मल्टीटास्किंग की सुविधाओं के साथ उतार सकता है। फोन मेकर ने इसकी पुष्टि कर दी है कि नथिंग फोन 3 की स्पेसिफिकेशन्स के तहत इसमें Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर दिया जाएगा। इस चिपसेट को Snapdragon 8 Elite भी कहा जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह प्रोसेसर बेहतर GPU क्षमता के साथ आती है। ऐसे में यूजर्स को इसमें कमाल की परफॉर्मेंस देखने को मिल सकती है। फोन की स्पीड काफी तगड़ी होने की संभावना है।

Photo Credit: Google, नथिंग फोन 3 की संभावित फोटो
स्पेक्सनथिंग फोन 3 की लीक खूबियां
चिपसेटSnapdragon 8s Gen 4
रैम-स्टोरेज16GB-512GB
ओएसएंड्रॉयड 15
डिस्प्ले6.7 इंच
बैटरी5500mAh
चार्जिंग क्षमता45W
रियर कैमरा50MP+50MP
सेल्फी कैमरा20MP
रिफ्रेश रेट120Hz

नथिंग फोन 3 में मिलेगा 7 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट?

कई अन्य लीक रिपोर्ट्स में इस बात पर जोर दिया गया है कि अपकमिंग फ्लैगशिप Nothing Phone 3 में 7 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट दिया जाएगा। ऐसे में नथिंग फैन्स को लंबे समय तक अपने फोन में लेटेस्ट सॉफ्टवेयर और सेफ्टी अपडेट मिलेगा। अगर नथिंग फोन 3 में एंड्रॉयड 15 ओएस का सपोर्ट मिलता है, तो अगले 7 सालों तक नया एंड्रॉयड वर्जन फोन यूजर्स के काफी काम आसान कर सकता है। फिलहाल इसकी कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories