Nothing Phone 3: इस साल नथिंग फोन कुछ बड़ा करने वाला है। स्मार्टफोन कंपनी अपने कस्टमर्स को बड़े धमाके के साथ हैरान कर सकती है। नथिंग फोन 3 इसका सबसे बड़ा उदाहरण बन सकता है। जी हां, लंबे समय से इस फ्लैगशिप फोन का इंतजार किया जा रहा है। इंटरनेट से लेकर सोशल मीडिया तक पर Nothing Phone 3 Camera की अलग-अलग जानकारियां फैल रही हैं। नथिंग फोन 3 का कैमरा कई नई खूबियों के साथ आ सकता है। Nothing Phone 3 Price भी काफी खोजा जा रहा है। कई रिपोर्ट्स में नथिंग फोन 3 की कीमत बताई जा रही है।
Nothing Phone 3 को खास बना सकती है फ्लैगशिप चिपसेट
ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो नथिंग फोन 3 अब तक का सबसे शानदार स्मार्टफोन होने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फोन में फ्लैगशिप चिपसेट दी जा सकती है। अपकमिंग फोन में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दमदार खूबियों से लैस हो सकता है। Nothing Phone 3 Camera को लेकर रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इसमें कई एआई हाईटेक स्पेक्स देखने को मिल सकते हैं। प्राइमरी कैमरे में ड्यूल OIS, ऑटोफोकस, 6 गुना जूम की सुविधाएं आने की संभावना है।
नथिंग फोन 3 का कैमरा नए लैंस के साथ बेहतर फोटो देने वाला डिवाइस बन सकता है। Nothing Phone 3 Price को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह 50000 रुपये के नीचे आ सकता है। नथिंग फोन 3 की कीमत फ्लैगशिप फोन जितनी ही हो सकती है।
स्पेक्स | नथिंग फोन 3 की लीक डिटेल्स |
डिस्प्ले | 6.7 इंच |
प्रोसेसर | Snapdragon 8 Gen 3 |
बैटरी | 5000mah |
बैक कैमरा | 50MP+48MP |
सेल्फी कैमरा | 32MP |
नथिंग फोन 3 को तूफानी स्मार्टफोन बनाएंगे AI फीचर्स!
लेटेस्ट रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि Nothing Phone 3 में ढेर सारे AI फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। लीक खबरों के मुताबिक, फोन को लेकर दावा किया जा रहा है कि कैमरे में कुछ एआई क्षमताएं दी जा सकती हैं। नथिंग फोन 3 का कैमरा एआई के साथ मिलकर कमाल कर सकता है। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में यह भी बताया जा रहा है कि अपकमिंग फोन की बैटरी भी एआई से लैस हो सकती है। इस वजह से बैटरी की कैपेसिटी ज्यादा हो सकती है। Nothing Phone 3 Price 45000 रुपये के आसपास हो सकती है। नथिंग फोन 3 की कीमत पर फिलहाल कुछ भी आधिकारिक जानकारी नहीं है।