Home टेक Nothing Phone 3: क्या Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर iPhone 16 को...

Nothing Phone 3: क्या Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर iPhone 16 को दे पाएगा टक्कर? AI खूबियों के साथ मिल सकते हैं कई शॉर्टकट फीचर्स

Nothing Phone 3: नथिंग कंपनी का अपकमिंग फोन में आने वाला Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर क्या iPhone 16 को टक्कर दे सकता है। साथ ही कई AI खूबियां भी देखने को मिल सकती हैं।

0
Nothing Phone 3
Photo Credit: Google

Nothing Phone 3: इस साल नथिंग कंपनी एक नहीं, बल्कि कई सारे धमाके एकसाथ कर सकती है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो नथिंग कंपनी ने इस साल के लिए कई बड़ी योजनाएं बनाई है। नथिंग फोन 3 स्मार्टफोन को इस साल ही मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, नथिंग फोन 3 में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिल सकता है।

खबरों में दावा किया जा रहा है कि यह प्रोसेसर iPhone 16 से मुकाबला कर सकता है। दूसरी ओर, कई रिपोर्ट्स में यह भी बताया जा रहा है कि Nothing Phone 3 Pro मॉडल को भी इसी साल लाया जा सकता है। काफी लोग नथिंग फोन 3 प्रो वेरिएंट को खोज रहे हैं। इतना ही नहीं, काफी लोग Nothing Phone 3 Price भी सर्च कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर नथिंग फोन 3 की कीमत को लेकर कई तरह की खबरें फैली हुई हैं।

Nothing Phone 3 का Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर iPhone 16 से कर पाएगा मुकाबला?

ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नथिंग फोन 3 फ्लैगशिप फोन में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट का यूज किया जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह प्रोसेसर सिंगल कोर परफॉर्मेंस के साथ थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम पर काम करता है। इसका AnTuTu स्कोर बेंचमार्क पर 2128819 दर्ज किया गया है।

वहीं, iPhone 16 प्रीमियम फोन में Apple A18 प्रोसेसर देखने को मिलता है। आईफोन 16 का चिपसेट ड्यूल कोर के साथ बेहतर सीपीयू और जीपीयू क्षमता दी गई है। बेंचमार्क पर इसका AnTuTu स्कोर 1668567 दर्ज किया गया था। यह प्रोसेसर 3nm तकनीक पर काम करता है। उधर, रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि Nothing Phone 3 Pro मॉडल काफी धमाकेदार फीचर्स के साथ दस्तक दे सकता है। नथिंग फोन 3 प्रो मॉडल थोड़ा ज्यादा एडवांस हो सकता है। Nothing Phone 3 Price एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन जितनी हो सकती है। रिपोर्ट्स नथिंग फोन 3 कीमत को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसका दाम 50000 रुपये से कम ही रखा जाएगा।

स्पेक्सनथिंग फोन 3 की संभावित डिटेल
डिस्प्ले6.7 इंच
प्रोसेसरSnapdragon 8 Gen 3
बैटरी5000mah
रियर कैमरा50MP
सेल्फी कैमरा32MP
रिफ्रेश रेट120hz

नथिंग फोन 3 में मिल सकते हैं AI खूबियों के साथ कई शॉर्टकट फीचर्स

बीते कुछ दिनों से Nothing Phone 3 की चर्चा जोरो पर है। ताजा खबरों में यह दावा किया जा रहा है कि इसमें ढेर सारी एआई खूबियां देखने को मिल सकती हैं। लीक्स के मुताबिक, फोन में एआई जेनरेटर वॉलपेपर, यूजर्स की सुविधा के लिए एआई असिस्टेंस, यूजर्स की डेटा सेफ्टी में एआई का योगदान देखने को मिल सकता है।

खबरों में बताया जा रहा है कि Nothing Phone 3 Pro फोन में कई शॉर्टकट फीचर्स आ सकते हैं। iPhone की तरह ही एक्शन बटन आने की संभावना है। नथिंग फोन 3 प्रो की डिस्प्ले में यूजर्स को नथिंग ओएस 3 के तहत कई अन्य शॉर्टकट्स देखने को मिल सकते हैं। लीक्स के अनुसार, Nothing Phone 3 Price 45000 रुपये के आसपास हो सकती है। फिलहाल नथिंग फोन 3 की कीमत को लेकर कुछ भी आधिकारिक नहीं है।

Exit mobile version