मंगलवार, जून 17, 2025
होमटेकNothing Phone 3: क्या रियर पैनल का नया डिजाइन लोगों को कर...

Nothing Phone 3: क्या रियर पैनल का नया डिजाइन लोगों को कर पाएगा आकर्षित? लॉन्च से पहले लीक हुए कलर्स, धांसू AI फीचर्स और कीमत

Date:

Related stories

Nothing Phone 3: नथिंग अपने पहले फ्लैगशिप स्मार्टफोन में अपने सिग्नेचर रियर पैनल डिजाइन को शामिल नहीं करेगा। जी हां, फोन मेकर इसकी आधिकारिक पुष्टि कर चुका है। ऐसे में नथिंग के फैन्स यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि अपकमिंग नथिंग फोन 3 में किस तरह का बैक डिजाइन मिलने वाला है। नथिंग ने अपनी हालिया एक्स यानी ट्विटर पोस्ट के जरिए नथिंग फोन 3 के बैक डिजाइन की एक झलक दिखाई है।

Nothing Phone 3 Rear Panel Design

फोन मेकर ने अपनी एक्स पोस्ट में नथिंग फोन 3 का रियर पैनल डिजाइन साझा किया है। पोस्ट में फोटो को देखें, तो पता चलता है कि फोन के पीछे की तरफ बाए ओर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें ड्यूल कैमरा दिया जा सकता है। फोन के बैक साइड पर ग्लिफ इंटरफेस की बजाय नया पैटर्न देखने को मिल सकता है। हालांकि, अभी तक रियर पैनल डिजाइन पूरी तरह से सामने नहीं आया है। ऐसे में यह सवाल है कि क्या नथिंग फैन्स को यह नया बैक डिजाइन लुभावना लग पाएगा?

नथिंग फोन 3 के स्पेसिफिकेशन्स

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन नथिंग फोन 3 में कई धांसू AI फीचर्स मिलने की उम्मीद है। इसमें गूगल असिस्टेंस, सर्कल टू सर्च, एआई एडिटर, एआई फोटो एन्हांसमेंट, एआई मैजिक टूल, एआई टेक्स्ट असिस्ट, एआई लाइव कॉल ट्रांसलेशन समेत कई खूबियां एंट्री मार सकती हैं। वहीं, लीक के मुताबिक, Nothing Phone 3 Specifications के तहत इसे कई रंगों में लाने की तैयारी है। इसे Black, White और Grey कलर्स ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है।

स्पेक्सनथिंग फोन 3 की लीक खूबियां
चिपसेटQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
रैम-स्टोरेज16GB-512GB
डिस्प्ले6.7 इंच
बैटरी5500mAh
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा32MP

Nothing Phone 3 Price in India

लेटेस्ट रिपोर्ट्स पर गौर करें, तो दावा किया गया है कि आगामी नथिंग फोन 3 का दाम फ्लैगशिप कैटेगरी में रखा जाएगा। लीक के मुताबिक, नथिंग फोन 3 की इंडिया में कीमत 65000 रुपये (12GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज) हो सकती है। वहीं, 16GB रैम और 512GB इनबिल्ट स्टोरेज का दाम 70000 रुपये से अधिक रहने की संभावना है।

Nothing Phone 3 Launch Date in India

फोन मेकर नथिंग आधिकारिक तौर पर बता चुका है कि अपकमिंग फोन जुलाई में आएगा। नथिंग फोन 3 की इंडिया में लॉन्च डेट 1 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories