रविवार, अक्टूबर 26, 2025
होमटेकNothing Phone 3A Lite 5G: क्या किफाएती प्राइस में धूम मचाएगा सबसे...

Nothing Phone 3A Lite 5G: क्या किफाएती प्राइस में धूम मचाएगा सबसे एडवांस नथिंग फोन? डिजाइन, बैटरी समेत लीक हुए कैमरा स्पेक्स; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Nothing Phone 3A Lite 5G: नथिंग फोन कंपनी, नाम तो आपने सुना ही होगा। अगर नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं, नथिंग फोन कंपनी इन दिनों अपने अगले मोबाइल को लेकर चर्चा में बनी हुई है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग नथिंग फोन 3ए लाइट 5जी मोबाइल को लेकर कंपनी काफी तेज गति से काम कर रही है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि नथिंग का आगामी फोन अब तक का सबसे अफोर्डेबल फोन हो सकता है। मगर फिर भी फोन का डिजाइन, डिस्प्ले, बैटरी और कैमरा स्पेक्स काफी यूनिक और दमदार रहने की संभावना है।

Nothing Phone 3A Lite 5G की अनुमानित लॉन्च और प्राइस डिटेल

वर्तमान में उपलब्ध मीडिया रिपोर्ट्स पर गौर करें, तो बताया जा रहा है कि नथिंग फोन 3ए लाइट 5जी को अगले साल जनवरी 2026 तक बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, इसका संभावित दाम 20 से 25000 रुपये के करीब रहने की आशंका जताई जा रही है। मगर अभी तक यह सारी जानकारी सिर्फ अटकलों पर आधारित है। कंपनी ने अभी तक इस बाबत कुछ भी औपचारिक नहीं किया है।

नए प्रोसेसर से तहलका मचाएगा नथिंग फोन 3ए लाइट 5जी

लीक्स के मुताबिक, नथिंग फोन 2ए की कामयाबी के बाद लंदन आधारित टेक कंपनी अपने पोर्टफोलियों को बढ़ाने का काम कर रही है। इसी कड़ी में नथिंग फोन 3ए लाइट 5जी दमदार और लुभावना डिजाइन देखने को मिल सकता है। बैक साइड पर नए रंग-रूप में ग्लिफ एलईडी लाइट्स के साथ आकर्षक कलर ऑप्शन आने की उम्मीद है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर और एड्रॉयड 16 ओएस का सपोर्ट आने की संभावना है। इसमें 6.77 इंच की 2K रिजॉल्यूशन और 120Hz की रिफ्रेश रेट दी जा सकती है।

स्पेक्सनथिंग फोन 3ए लाइट 5जी की लीक डिटेल्स
प्रोसेसरमीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300
रैम-स्टोरेज8GB-256GB
डिस्प्ले6.77 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी6000mAh
चार्जर90W
रियर कैमरा50MPMP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा50MP

धाकड़ कैमरा सेटअप उड़ाएगा फैन्स का गर्दा

कई अन्य रिपोर्ट्स की मानें, तो आगामी नथिंग फोन 3ए लाइट 5जी फोन में 6000mAh की बैटरी के साथ 90W का वायर्ड फास्ट चार्जर दिया जा सकता है। फोन के पीछे 50MP का ट्रिपल कैमरा देखने को मिल सकता है। सेल्फी के लिए भी 50MP का वाइड एंगल फ्रंट लेंस जोड़ा जा सकता है। हालांकि, अभी तक नथिंग ने इस संबंध में कुछ भी कंफर्म नहीं किया है। मगर नथिंग के फैन्स लगातार सामने आ रही लीक्स से उत्साहित हो रहे हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories