Monday, February 17, 2025
HomeटेकNothing Phone 3a नई जेनरेशन टेक्नोलॉजी के साथ Flipkart पर इस दिन...

Nothing Phone 3a नई जेनरेशन टेक्नोलॉजी के साथ Flipkart पर इस दिन होगा लॉन्च, 50MP मेन कैमरे में मिल सकते हैं ये तूफानी फीचर्स

Date:

Related stories

Nothing Phone 3a: स्मार्टफोन मार्केट में लोगों को हैरान करने के लिन नथिंग ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। नथिंग फोन 3ए स्मार्टफोन में उम्मीद से परे डिजाइन, फीचर्स और नई जेनरेशन टेक्नोलॉजी देखने को मिल सकती है। नथिंग ने आधिकारिक तौर पर बताया है कि यह फोन Flipkart पर लॉन्च होगा। फ्लिपकार्ट पर कंपनी ने Nothing Phone 3a Launch Date भी जारी कर दी है। नथिंग फोन 3ए लॉन्च डेट 4 मार्च 2025 रखी गई है।

Nothing Phone 3a का प्रोसेसर देगा शानदार एफिशियंसी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नथिंग फोन 3ए की लॉन्च डिटेल सामने आते ही लोगों में इसे लेकर उत्साह और बढ़ गया है। लीक में दावा किया जा रहा है कि नथिंग कंपनी इस सीरीज में 2 मॉडलों को पेश कर सकती है। इसमें 3ए, 3ए प्लस शामिल हो सकते हैं। इन अपकमिंग मॉडलों को बिल्कुल फ्रेश लुक और यूनिक डिजाइन के साथ मार्केट में लाया जा सकता है।

Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट के साथ यह फोन Flipkart पर बड़ा धमाका कर सकता है। इस प्रोसेसर में बेहतर परफॉर्मेंस के साथ शानदार एफिशियंसी मिल सकती है। इसमें 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज आने की आशंका जताई जा रही है। फ्लिपकार्ट पर Nothing Phone 3a Launch Date के साथ काफी जानकारी दी गई है। नथिंग फोन 3ए लॉन्च डेट का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।

Photo Credit: Flipkart India
फीचर्सनथिंग फोन 3ए की लीक जानकारी
डिस्प्ले6.8 इंच
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 7s Gen 3
बैटरी5000mah
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा32MP

नथिंग फोन 3ए के 50MP मेन कैमरे में मिल सकते हैं ये तूफानी फीचर्स

ताजा लीक रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि Nothing Phone 3a में बड़ी स्क्रीन मिल सकती है। फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप आने की उम्मीद है। फोन के 50MP मेन कैमरे में ड्यूल OIS सपोर्ट, 6 गुना जूम की क्षमता, ऑटोफोकस और ऑप्टिकल जूम फीचर दिया जा सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का शार्प लैंस मिल सकता है।

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, Flipkart पर इसे 6.8 इंच की डिस्प्ले के साथ लाने की संभावना है। इसमें 5000mah की बैटरी के साथ 45W का फास्ट वायर्ड चार्जर आ सकता है। इस फोन को फ्लिपकार्ट पर 30 से 50000 रुपये के बीच में पेश किया जा सकता है। Nothing Phone 3a Launch Date में अभी एक महीने का वक्त बचा है। नथिंग फोन 3ए लॉन्च डेट से पहले इस दमदार स्मार्टफोन की कुछ और डिटेल सामने आने की संभावना है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories