Home टेक अब टीवी पर भी खेल सकेंगे Netflix Game, अपने स्मार्टफोन से कर...

अब टीवी पर भी खेल सकेंगे Netflix Game, अपने स्मार्टफोन से कर पाएंगे कंट्रोल!

0

Netflix Game: आपने Netflix को मूवी देखने के लिए इस्तेमाल किया होगा, लेकिन अब कंपनी अपने ऐप में दिए  Netflix Game से जुड़े एक नए फीचर पर काम कर रही है। मीडिया में जारी रिपोर्ट्स के अनुसार इस फीचर के जरिए कंपनी नेटफ्लिक्स के गेम्स को स्मार्टटीवी पर खेलने में मदद करेगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस फीचर को फिलहाल iOS के लिए ही बनाया जा रहा है और जल्द ही इसे लॉन्च भी किया जा सकता है। इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने iPhone को गेम स्टिक या वीडियो गेम कंट्रोलर के रूप में यूज कर सकेंगे। ऐसा होने से तो नेटफ्लिक्स का यह अपकमिंग फीचर अपनी तरफ कई गेमर्स को भी आकर्षित करेगा। तो आइए देखते हैं इससे जुड़ी सभी जानकारियों के बारे में।

ये भी पढ़ें: एक गलती ले डूबी Google! अब भरना पड़े 1337 करोड़ रुपए का जुर्माना

कंपनी का ये है कहना

मीडिया खबरों के मुताबिक कंपनी का कहना है कि “आपके टीवी पर गेम को खेलने के लिए कंट्रोलर की जरूरत पड़ती होती है। क्या आप अपने फोन को गेम कंट्रोलर के रूप में इस्तेमाल करना चाहते हैं?” इन बातों से अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी अपनी गेमिंग सर्विस को स्मार्टफोन और टैबलेट के अलावा स्मार्ट टीवी पर लाने की तैयारी कर रही है।

कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट ने ये कहा

Netflix का सपना है कि वह ज्यादा से ज्यादा यूजर्स के लिए हर डिवाइस में गेम को लाना चाहती हैं। कंपनी के वाइस प्रेसिडें गेम वीपी लीन लूम्बे ने पिछले हफ्ते कहा था कि “जैसा कि आप सोचसकते हैं और हम चाहते हैं कि नेटफ्लिक्स गेम्स आपके पास मौजूद हर डिवाइस में खेली जा सके।”

Netflix पर गेम्स ने एंट्री साल 2021 में मारी

बता दें कि Netflix की शुरूआत वीडियों स्ट्रीमिंग के लिए हुई थी लेकिन साल 2021 में इस कंपनी ने मोबाइल गेमिंग में एंट्री मारी। कंपनी ने 55 से अधिक गेम को शुरू किया और जल्द ही कंपनी अपने ऐप में 70 से ज्यादा गेम को जोड़ने वाली है। फ़िलहाल कंपनी के मोबाइल गेमर्स की संख्या के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं हैं।

ये भी पढ़ें: एक गलती ले डूबी Google! अब भरना पड़े 1337 करोड़ रुपए का जुर्माना

Exit mobile version