Home टेक Oakley Meta HSTN AI Glasses: 3K रिजॉल्यूशन तक में फोटो और वीडियो,...

Oakley Meta HSTN AI Glasses: 3K रिजॉल्यूशन तक में फोटो और वीडियो, एआई के साथ रियल टाइम जानकारी; कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

Oakley Meta HSTN AI Glasses: ओकले मेटा एचएसटीएन एआई ग्लास को 1 दिसंबर 2025 से खरीद सकते हैं। इसमें 3K रिजॉल्यूशन के साथ रियल टाइम जानकारी मिल सकती है।

Oakley Meta HSTN AI Glasses
Oakley Meta HSTN AI Glasses, Photo Credit: Oakley-Meta

Oakley Meta HSTN AI Glasses: क्या स्मार्टफोन की जगह एआई चश्मा लेने वाले हैं? इंटरनेट पर काफी लोग इस सवाल का जवाब तलाश रहे हैं। अगर आप एआई ग्लास के बारे में नहीं जानते हैं, तो आपको बता दें कि एआई इंटीग्रेटिड ग्लास आजकल काफी लोकप्रिय हैं। मेटा ने ओकले के साथ मिलकर ओकले मेटा एचएसटीएन एआई चश्मा भारतीय मार्केट में उतार दिया है। इसमें काफी दमदार खूबियां शामिल की गई हैं। हालांकि, इसकी कीमत काफी लोगों को चौंका सकती है।

Oakley Meta HSTN AI Glasses की कीमत

जानकारी के लिए बता दें कि ओकले मेटा एचएसटीएन एआई चश्मा जून 2025 में ग्लोबल बाजार में लॉन्च हुए थे। मगर अब इसे भारतीय मार्केट में बिक्री के लिए उतार दिया गया है। ओकले मेटा ने अपने एडवांस एआई ग्लास का प्राइस 41800 रुपये रखा है। यह कीमत क्लियर और प्रिज्म लेंस वेरिएंट के लिए तय की गई है। एआई पावर्ड स्मार्ट सनग्लासेस को 1 दिसंबर 2025 से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से खरीद सकते हैं।

ओकले मेटा एचएसटीएन एआई चश्मा दमदार कैमरे से लैस

इस एआई पावर्ड ग्लास में मेटा की एआई तकनीक स्टैक शामिल की गई है। इससे एआई असिस्टेंस की सुविधा मिलती है, जिससे हैंड्स फ्री ऑपरेशन मुमकिन हो पाता है। मेटा और ओकले ने इसमें 3K रिजॉल्यूशन तक की फोटो और वीडियो बनाने का विकल्प जोड़ा है। इसके लिए 12एमपी का धांसू कैमरा जोड़ा गया है। इसमें 100 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ अच्छी वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।

ओकले और मेटा ने मिलकर इस एआई ग्लास को काफी एडवांस बनाने की कोशिश की है। यही वजह है मेटा के फर्स्ट जेनरेशन एआई ग्लास से इसे काफी बेहतर रखा गया है। इसका कैमरा स्टैंडर्ड, स्लो मोशन और हाइपरलैप्स वीडियो रिकॉर्डिंग मोड को सपोर्ट करता है। इसके जरिए इंस्टाग्राम जैसे मेटा ऐप पर फर्स्ट पर्सन लाइवस्ट्रीमिंग भी कर सकते हैं। ऑडियो रिकॉर्ड करने के लिए एक पेंटा माइक्रोफोन ऐरे भी दिया है।

‘हे मेटा’ बोलिए और देखिए स्मार्ट एआई ग्लास का जादू

रे-बैन मेटा ग्लासेस की तरह ही ओकले मेटा एचएसटीएन एआई चश्मा भी यूजर्स को कॉल उठाने की सुविधा देता है। साथ ही मैसेज भी सेंड कर सकते हैं। कंपनी ने इसमें ओपन ईयर स्पीकर को भी जोड़ा है, ताकि कॉल और म्यूजिक को आसानी से मैनेज किया जा सके। इसमें 32जीबी की ऑनबोर्ड स्टोरेज दी है। इसमें ‘हे मेटा’ एआई असिस्टेंस के साथ रियल टाइम जानकारी हासिल की जा सकती है। कंपनी ने इसमें एप्पल म्यूजिक, स्पोटीफाई समेत कई ऐप्स को इंटीग्रेट किया है।

Exit mobile version