Home टेक OnePlus 12 5G: प्रोफेशनल फोटोग्राफी का मजा, Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट...

OnePlus 12 5G: प्रोफेशनल फोटोग्राफी का मजा, Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट देती है मल्टीटास्किंग की सुविधा; जानें AI स्पेक्स

OnePlus 12 5G: वनप्लस के दमदार 5जी फोन में धांसू प्रोसेसर, पावरफुल बैटरी और लुभावना कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। साथ ही इसकी एआई खूबियां किसी को भी दीवाना बना सकती हैं।

OnePlus 12 5G
Photo Credit: Google, OnePlus 12 5G

OnePlus 12 5G: वनप्लस के स्मार्टफोन में डिजाइन से लेकर कैमरा सेटअप तक काफी भव्य होता है। ऐसे में अगर आप इस त्योहारी सीजन में किसी वनप्लस फोन को लेने की सोच रहे हैं, तो वनप्लस 12 5जी पर दांव खेल सकते हैं। कंपनी का यह मॉडल काफी ज्यादा पॉपुलर है और इसमें डिजाइन, बैटरी से लेकर एआई स्पेक्स तक काफी जानदार देखने को मिलते हैं।

OnePlus 12 5G Price

कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बताया है कि वनप्लस 12 5जी का प्राइस 56999 रुपये रखा गया है। इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को अलग-अलग शॉपिंग साइट्स पर भिन्न-भिन्न दाम के साथ खरीदा जा सकता है।

वनप्लस 12 5जी का आलीशान कैमरा सेटअप

फोन मेकर ने बताया है कि OnePlus 12 5G मोबाइल में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेंसर देखने को मिलता है। इसमें 50MP का प्राइमरी लेंस, 48MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 64MP का पेरिस्कोप सेंसर देखने को मिलता है। इसमें 120 गुना डिजिटल जूम के साथ 3 गुना ऑप्टिकल जूम की सुविधा शामिल की गई है। इसके साथ ड्यूल LED फ्लैश लाइट जोड़ी गई है। वहीं, फ्रंट में 32MP का सेल्फी सेंसर जोड़ा गया है। ऐसे में अगर आप मोबाइल से प्रोफेशनल फोटोग्राफी करना चाहते हैं, तो वनप्लस 12 5जी फोन एक बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है।

स्पेक्सवनप्लस 12 5जी
चिपसेटQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
डिस्प्ले6.82 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी5400mAh
चार्जर100W
रियर कैमरा50MP+48MP+64MP
सेल्फी कैमरा32MP

वनप्लस 12 5जी फोन में मिलता है मल्टीटास्किंग का सपोर्ट

कंपनी ने अपनी साइट पर बताया है कि OnePlus 12 5G फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर को जोड़ा गया है। इसके साथ 16GB रैम का सपोर्ट दिया गया है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह चिपसेट धांसू परफॉर्मेंस देती है। ऐसे में माना जाता है कि इसमें आसानी से मल्टीटास्किंग का काम पूरा किया जा सकता है। इसके अलावा इस फोन में एआई सुइट के तहत कई खूबियों को शामिल किया गया है। एआई अनब्लर, एआई इरेजर, एआई नोट्स समेत कई कमाल की खूबियां दी गई हैं। इन एआई फीचर्स से यूजर्स के कई काम आसान हो सकते हैं।

Exit mobile version