---Advertisement---

OnePlus 13: यह है फेस्टिव डील, दिवाली के खास ऑफर में 72999 रुपये की बजाय सिर्फ 17949 रुपये में खरीदें फ्लैगशिप फोन, देर बिल्कुल न करें

OnePlus 13: दिवाली 2025 के अवसर पर वनप्लस 13 फोन को अमेजन से धांसू ऑफर में खरदीने का सुनहरा मौका है। इस डील में आपको सीधे तौर पर हजारों रुपये की बचत हो सकती है।

By: Amit Mahajan

On: रविवार, अक्टूबर 19, 2025 1:17 अपराह्न

OnePlus 13
Follow Us
---Advertisement---

OnePlus 13: दिवाली का टाइम हो और किसी फ्लैगशिप मोबाइल पर बंपर बचत का मौका मिल जाए, तो आपका दिन बन सकता है। फेस्टिव के टाइम पर अक्सर ऑनलाइन साइट्स पर तगड़ी डील मिलती रहती है। ऐसे में वनप्लस 13 फोन को अमेजन से खरीदने का गोल्डन मौका है। इस डील में आपको हजारों रुपये की सीधी छूट के अलावा भी भारी बचत करने का अवसर मिल रहा है। वहीं, इस फोन के टॉप क्लास फीचर्स किसी को भी अपना दीवना बना सकते हैं।

OnePlus 13 पर मिल रहा बंपर बचत का गोल्डन अवसर

अमेजन शॉपिंग साइट पर वनप्लस 13 मोबाइल को 15 फीसदी की छूट के साथ लिस्ट किया गया है। इस फ्लैगशिप फोन की एमआरपी 72999 रुपये रखी गई है। हालांकि, फेस्टिव डील के तहत इसे 61999 रुपये में अपना बना सकते हैं। इस तरह से अमेजन आपको हजारों रुपये बचाने का मौका दे रहा है। मगर बात यहां पर खत्म नहीं हुई। इस डील में आप 44050 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर का लाभ भी उठा सकते हैं। इस ऑफर के बाद फोन का दाम 17949 रुपये रह जाता है।

Photo Credit: Amazon

एक्सचेंज ऑफर का लाभ लेने के लिए करें यह काम

अमेजन के मुताबिक, इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आपको अपने एरिया का पिनकोड दर्ज करके डिटेल चेक करनी होगी। इसके बाद अपने फोन का नाम, मॉडल नंबर और अन्य जानकारियों को दर्ज करें। फिर एक्सचेंज ऑफर के तहत अपने पुराने फोन को अमेजन पर जमा करना होगा। हालांकि, यह ऑफर हर शहर के हिसाब से अलग-अलग रह सकता है।

स्पेक्सवनप्लस 13
चिपसेटQualcomm Snapdragon 8 Elite
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
डिस्प्ले6.82 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी6000mAh
चार्जर100W
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा32MP

वनप्लस 13 में मिलती है आकर्षक और एडवांस खूबियां

इस फ्लैगशिप फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर दिया गया है। ऐसे में इसकी परफॉर्मेंस गेमिंग और मल्टीटास्किंग में काफी कमाल की है। 6.82 इंच की धाकड़ डिस्प्ले के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट लुभावने स्क्रीन विजुअल्स प्रदान करती है। साथ ही इसमें 6000mAh की बैटरी और 100W का वायर्ड चार्जर मिलता है। कंपनी ने इसमें 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप और 32MP का फ्रंट शूटर शामिल किया है। इस तरह से यह फोन काफी जानदार खूबियों से लैस है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है।  DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे  DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Amit Mahajan

अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

Qalb AI vs ChatGPT

जनवरी 20, 2026

Realme P4 Power 5G

जनवरी 20, 2026

Artificial Intelligence

जनवरी 20, 2026

OpenAI

जनवरी 19, 2026

Apple iPhone 18

जनवरी 18, 2026

Artificial Intelligence

जनवरी 18, 2026