Monday, May 19, 2025
HomeटेकOnePlus 13s: Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ मिलेगी 6.32 इंच की...

OnePlus 13s: Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ मिलेगी 6.32 इंच की स्क्रीन, 50MP Samsung JN5 टेलीफोटो लेंस मचा सकता है तहलका

Date:

Related stories

OnePlus 13s: स्मार्टफोन मार्केट में वनप्लस के जिस फोन का इंतजार लंबे समय किया जा रहा था, उसकी आधिकारिक घोषणा हो गई है। जी हां, फोन मेकर वनप्लस ने अपने नए स्मार्टफोन वनप्लस 13एस को रिवील कर दिया है। कंपनी ने अपनी पोस्ट में बताया है कि यह अपकमिंग फोन काफी पावरफुल एनर्जी के साथ दस्तक देगा। साथ ही वनप्लस ने बताया है कि इसमें पावर को बढ़ाया गया है और साइज को कम किया गया है। इसके अलावा इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट और 6.32 इंच की धमाकेदार डिस्प्ले दी जाएगी।

वनप्लस 13एस में धूम मचा सकता है 50MP Samsung JN5 टेलीफोटो लेंस

कई ताजा लीक रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि आगामी OnePlus 13s फोन को कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ उतारा जा सकता है। इसमें 120Hz की रिफ्रेश रेट और डॉल्बी विजन की सुविधा आने की संभावना है। खबरों में बताया गया है कि इस मोबाइल में रियर पैनल पर 50MP Sony LYT-700 प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आ सकता है। 50MP Samsung JN5 टेलीफोटो शूटर लेंस धमाका मचा सकता है। इसके साथ ही 32MP का फ्रंट कैमरा सेल्फी लवर्स के होश उड़ा सकता है। इस फोन में 6260mAh की बैटरी आने की संभावना है। साथ में 80W का फास्ट चार्जर काफी जल्दी बैटरी चार्ज कर सकता है।

स्पेक्सवनप्लस 13एस की लीक खूबियां
चिपसेटQualcomm Snapdragon 8 Elite
रिफ्रेश रेट120Hz
रैम-स्टोरेज12GB-512GB
डिस्प्ले6.32 इंच
बैटरी6260mAh
बैक कैमरा50MP+50MP
सेल्फी कैमरा32MP

OnePlus 13s Price

लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो वनप्लस 13एस की कीमत 50000 रुपये से ज्यादा रह सकती है। फोन का दाम 54999 रुपये की संभावना है। मगर अभी तक इसकी कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

OnePlus 13s Launch Date in India

फोन मेकर ने वनप्लस 13एस की झलक तो दिखा दी। मगर वनप्लस 13एस की इंडिया में लॉन्च डेट को लेकर कंपनी ने ‘Coming Soon’ ही बताया है। हालांकि, अलग-अलग रिपोर्ट्स की मानें, तो वनप्लस 13एस स्मार्टफोन मई के आखिर में ग्रैंड एंट्री ले सकता है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories