Sunday, May 18, 2025
HomeटेकOnePlus 13s: PlusKey बटन में मिलेंगे ये धमाकेदार फीचर्स, 12GB रैम के...

OnePlus 13s: PlusKey बटन में मिलेंगे ये धमाकेदार फीचर्स, 12GB रैम के साथ मिल सकता है तगड़ा मल्टीटास्किंग, गेमिंग एक्सपीरियंस

Date:

Related stories

OnePlus 13s: वनप्लस 13 स्मार्टफोन सीरीज का खुमार अभी लोगों के सिर से उतरा नहीं है। ऐसे में फोन मेकर इस सीरीज में एक धाकड़ प्रीमियम फोन लाने की तैयारी कर रही है। वनप्लस ने बताया है कि अपकमिंग वनप्लस 13एस फोन में PlusKey बटन दिया जाएगा। ऐसे में यूजर्स के बीच में यह इच्छा पैदा हो गई कि इस खास बटन में किन फीचर्स को शामिल किया जाएगा। फोन मेकर के मुताबिक, PlusKey बटन में नोटिफिकेशन अलर्ट, रोटेट, साइलेंट, कैमरा एक्टिवेट, बैटरी सेवर, टॉर्च समेत कई अन्य शॉर्टकट्स को जोड़ा जा सकता है।

वनप्लस 13एस में तहलका मचाएगा खास गेमिंग मोड

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आगामी OnePlus 13s स्मार्टफोन में 12GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज का विकल्प मिल सकता है। अपकमिंग कॉम्पैक्ट फोन में Snapdragon 8 Elite SoC चिपसेट आने की संभावना है। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि इसमें मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए तगड़ा एक्सपीरियंस मिल सकता है। रिपोर्ट्स की मानें, तो फोन मेकर गेमर्स को खास गेमिंग मोड के साथ सरप्राइज भी कर सकती है।

OnePlus 13s Specifications

कॉम्पैक्ट फोन कैटेगरी में वनप्लस 13एस काफी धूम मचा सकता है। हालिया खबरों के अनुसार, वनप्लस 13एस फोन में 6000mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसके साथ 45W का वायर्ड फ्लैश चार्जर मिलने की संभावना है। वनप्लस 13एस की स्पेसिफिकेशन्स के तहत इसके बैक साइड पर डबल कैमरा सेटअप आ सकता है। इसमें 50MP का ड्यूल कैमरा और फ्रंट में 32MP का सेल्फी शूटर मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

स्पेक्सवनप्लस 13एस के लीक फीचर्स
चिपसेटSnapdragon 8 Elite SoC
रैम-स्टोरेज12GB-512GB
रिफ्रेश रेट120Hz
डिस्प्ले6.32 इंच
बैटरी6000mAh
रियर कैमरा50MP+50MP
सेल्फी कैमरा32MP

OnePlus 13s Price in India

ताजा रिपोर्ट्स की मानें, तो वनप्लस 13एस अपने कॉम्पैक्ट डिजाइन की वजह से थोड़ा महंगा हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वनप्लस 13एस की इंडिया में कीमत 50000 रुपये के करीब रह सकती है।

OnePlus 13s Launch Date in India

इंटरनेट पर तमाम लीक रिपोर्ट्स में इस बात पर जोर दिया गया है कि वनप्लस 13एस फोन को जल्द ही उतारा जा सकता है। वनप्लस 13एस की इंडिया में लॉन्च डेट जून 2025 हो सकती है। फिलहाल फोन मेकर वनप्लस ने कुछ भी फाइनल नहीं किया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories