बुधवार, अक्टूबर 8, 2025
होमटेकOnePlus 15 5G: इन तूफानी खूबियों का लोगों को बेसब्री से इंतजार,...

OnePlus 15 5G: इन तूफानी खूबियों का लोगों को बेसब्री से इंतजार, गेमर्स, फोटोग्राफी के शौकीनों की आएगी मौज; जानें लीक्स

Date:

Related stories

OnePlus 15 5G: एप्पल आईफोन को टक्कर देने वाली फोन कंपनी वनप्लस अपनी अपकमिंग वनप्लस 15 5जी स्मार्टफोन सीरीज को लेकर चर्चा में बनी हुई है। अभी तक कंपनी ने इस फोन की सिर्फ झलक दिखाई है। हालांकि, इंटरनेट पर इस फोन को लेकर कई तरह की लीक्स खबरें घूम रही हैं। कई हालिया लीक्स में दावा किया जा रहा है कि फोन मेकर इसमें अपना एडवांस एआई पैक शामिल कर सकती है। इससे लोगों को काफी फायदा मिलने की संभावना है।

क्या है OnePlus 15 5G की लॉन्च डेट और अनुमानित प्राइस डिटेल

इंटरनेट पर काफी यूजर्स वनप्लस 15 5जी फोन की लॉन्च डेट खोज रहे हैं। ऐसे में कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कंपनी इसे दिसंबर 2025 तक मार्केट में उतार सकती है। इसके अलावा, इसकी संभावित कीमत को लेकर चल रहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका दाम 60 से 70000 रुपये के करीब रहने की आशंका है।

वनप्लस 15 5जी के इन फीचर्स का लोगों को है खास इंतजार

कुछ ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन मेकर वनप्लस अपने आगामी फोन में नए लुक के साथ डिजाइन में बदलाव कर सकता है। इससे यूजर्स को यह फोन थोड़ा फ्रेश लुक जैसा नजर आ सकता है। साथ ही कंपनी इसकी बिल्ड क्वॉलिटी पर भी खास फोकस कर सकती है। लीक्स की मानें, तो इसमें सैंड स्टॉर्म रंग का विकल्प देखने को मिल सकता है। फोन के बैक पैनल पर कैमरा बंप को नए डिजाइन के साथ उतारा जा सकता है। फोन के साइड में एक ‘प्लस की’ बटन आने की संभावना है। इससे वनप्लस यूजर्स को कैमरा समेत कई अन्य फंक्शन्स का सीधा लाभ मिले सकेगा।

स्पेक्सवनप्लस 15 5जी की लीक खूबियां
प्रोसेसरSnapdragon 8 Gen 5
रैम-स्टोरेज12GB-512GB
डिस्प्ले6.7 इंच
रिफ्रेश रेट144Hz
बैटरी7000mAh
चार्जर90W
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा50MP

आते ही सबका फेवरेट बन सकता है एडवांस फ्लैगशिप स्मार्टफोन

उधर, कई अन्य लीक्स में बताया गया है कि अपकमिंग मोबाइल में अब तक का सबसे एडवांस प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 5 आने की उम्मीद है। ऐसे में इसमें हाईटेक एआई क्षमताएं, शानदार गेमिंग फीचर्स और जानदार कैमरा स्पेक्स देखने को मिल सकते हैं। इसमें 6.7 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले, 144Hz की रिफ्रेश रेट, 7000mAh की लंबी बैटरी और 90W का वायर्ड फास्ट चार्जर की सुविधा मिलने की आशंका है।

इसके कैमरे की बात करें, वनप्लस के आगामी मोबाइल में 50MP का ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल सकता है। इसमें ऑटो फोकस, एआई पावर्ड फीचर्स समेत ड्यूल एलईडी लाइट दी जा सकती है। वहीं, फ्रंट में भी 50MP का वाइड एंगल सेल्फी लेंस मिलने की संभावना है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने कोई भी औपचारिक सूचना साझा नहीं की है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories