सोमवार, नवम्बर 10, 2025
होमटेकOnePlus 15 5G: वनप्लस के इस स्मार्टफोन में ऐसा क्या है? जिसकी...

OnePlus 15 5G: वनप्लस के इस स्मार्टफोन में ऐसा क्या है? जिसकी कीमत हद से ज्यादा सर्च कर रहे भारतीय यूजर्स? लॉन्च से पहले हिली टेक मार्केट

Date:

Related stories

OnePlus 15 5G: वनप्लस अपने बेहद हाईटेक 5जी स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में 13 नवंबर को लॉन्च करने जा रहा है। वनप्लस 15 5जी मोबाइल चीन में पहले ही लॉन्च हो चुका है। अब भारत सहित ग्लोबल मार्केट में इसे पेश करने की तैयारी है। इस बीच जिन भारतीय यूजर्स को नया फोन लेना है वो इसके आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यही वजह है कि, वो इसकी पावरफुल बैटरी से प्रभावित होकर गूगल पर हद से ज्यादा इसकी कीमत को लेकर सर्च कर रहे हैं। लीक खबरों में दावा किया जा रहा है कि, इस फोन की कीमत और फीचर्स में चीन के मुकाबले थोड़ा सा बदलाव देखने को मिल सकता है।

भारत में OnePlus 15 5G फोन की कीमत क्या हो सकती है?

भारत में वनप्लस 15 को दो स्टोरेज वेरिंयट में पेश किया जा सकता है। 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 72999 रुपए हो सकती है। वहीं, 16GB रैम और 512GB स्टोरेज की कीमत 76999 रुपए हो सकती है। वनप्लस 15 फोन को चीन की मार्केट में 50 हजार से लेकर 67000 के आस-पास की कीमत में पेश किया गया है। वनप्लस 13 की सक्सेस के बाद इसे लॉन्च किया जा रहा है।

वनप्लस 15 5जी स्मार्टफोन के फीचर्स

फीचर वनप्लस 15 5जी
डिस्प्ले6.78-इंच की 1.5K LTPO डिस्प्ले मिलेगी। इसमें 165Hz तक के रिफ्रेश रेट मिलेगा। इसमें मौजूद 1800 निट्स धूप में भी क्लीन स्क्रीन दिखाएगा। वहीं , गेमर्स को भी स्मूथ मजा देगा।
प्रोसेसरस्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 प्रोसेसर मिलेगा।
ऑपरेटिंग सिस्टमOxygenOS 16 का पावरफुल ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा।
बैटरी7300mAh की सिलिकॉन बैटरी मिलेगी।
चार्जर120W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जर मिलेगा।
सेफ्टीपानी-धूल से बचाने के लिए IP66, IP68, IP69 और IP69K की रेटिंग मिलेगी।
कैमराक्लीन और क्लियर फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 64MP का टेलीफोटो लेंस, 8K वीडियो रिकॉर्डिंग, 120X डिजिटल ज़ूम , फोटो एन्हांसमेंट के लिए कई सारे AI फीचर्स मिलेंगे।

वनप्लस 15 5जी स्मार्टफोन भारत में कब होगा लॉन्च

वनप्लस के इस फोन को स्पेशली, फोटो और वीडियोग्राफी के साथ गेमिंग और आंखों की सेफ्टी के लिए पेश किया जा रहा है।

यही वजह है कि, इसका मुकाबला एप्पल के आईफोन 17 और सैमसंग गैलेक्सी एस25 स्मोर्टफोन्स से होगा। वनप्लस पहली बार लंबी और पावरफुल बैटरी के साथ किसी फोन को लॉन्च करने जा रहा है। वनप्लस 15 फोन की लॉन्चिंग भारत शाम 8 बजे 13 नवंबर 2025 को होगी।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories