Home टेक OnePlus 15R 5G: लॉन्च से पहले लीक हुई सभी वेरिएंट्स की प्राइस...

OnePlus 15R 5G: लॉन्च से पहले लीक हुई सभी वेरिएंट्स की प्राइस डिटेल, गेमिंग के लिए कितनी पावरफुल साबित होगी एडवांस चिपसेट? जानें लीक्स

OnePlus 15R 5G: वनप्लस 15आर 5जी मोबाइल में अब तक की काफी एडवांस चिपसेट देखने को मिलेगी। इस फोन को 17 दिसंबर 2025 को लॉन्च किया जाएगा। इसमें गेमर्स के लिए काफी कुछ मिल सकता है।

OnePlus 15R 5G
OnePlus 15R 5G, Photo Credit: Google

OnePlus 15R 5G: इंटरनेट पर इस वक्त बस वनप्लस 15आर 5जी की ही खबरें देखने और पढ़नी को मिल रही है। यह फोन अगले कुछ दिनों में धूम मचाने के लिए तैयार है। ऐसे में काफी लोग इसकी खूबियों को तलाश रहे हैं। इसके लॉन्च से पहले कंपनी ने इसकी कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स को रिवील किया है। कंपनी ने बताया है कि इसमें काफी धमाकेदार चिपसेट आएगी। साथ ही इसकी परफॉर्मेंस की भी अहम जानकारी साझा की है। इसी बीच इसकी प्राइस डिटेल लीक हुई है।

OnePlus 15R 5G जल्द देगा दस्तक

फोन मेकर ने आधिकारिक तौर पर बताया है कि वनप्लस 15आर 5जी को 17 दिसंबर 2025 को शाम 7 बजे इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन का काफी लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। ऐसे में अगले कुछ दिनों में वनप्लस फैन्स का इंतजार खत्म हो जाएगा।

वनप्लस 15आर 5जी की संभावित कीमत का हुआ खुलासा

हालिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि आगामी वनप्लस 15आर 5जी का दाम 50000 रुपये से ज्यादा रहने की आशंका है। लीक्स में बताया गया है कि इसके 12GB रैम और 256GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 52000 रुपये रहने की उम्मीद है। वहीं, 12GB रैम और 512GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 54000 रुपये के करीब रखने की योजना है। हालांकि, लॉन्च के साथ ही इस पर 3 से 4000 रुपये तक का बैंक ऑफर दिया जा सकता है। इससे फोन की कीमत 48 से 49000 रुपये रहने की संभावना है।

स्पेक्सवनप्लस 15आर 5जी की लीक डिटेल्स
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 5
रैम-स्टोरेज12GB-512GB
डिस्प्ले6.5 इंच
रिफ्रेश रेट165Hz
बैटरी7400mAh
चार्जर80W
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा32MP

कितनी पावरफुल होगी धांसू फ्लैगशिप फोन की चिपसेट

फोन निर्माता ने बताया है कि वनप्लस 15आर 5जी मोबाइल में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा। यह 3एनएम प्रोसेस पर काम कर सकती है। कंपनी इसमें जी2 वाईफाई और टच रिस्पॉन्स चिप भी देगी। कंपनी इस फोन में 7400mAh की बैटरी भी देगी। ऐसे में यह फोन बेहतर स्पीड, परफॉर्मेंस और गेमिंग एक्सपीरियंस प्रदान कर सकता है। अगर आप गेमिंग के लिए किसी आकर्षक और पावरफुल फोन को तलाश रहे हैं, तो इस मोबाइल पर दांव लगा सकते हैं।

Exit mobile version