सोमवार, नवम्बर 24, 2025
होमटेकOnePlus 15T: स्मार्टफोन में पहली बार मिल सकती है जंबो बैटरी, एडवांस...

OnePlus 15T: स्मार्टफोन में पहली बार मिल सकती है जंबो बैटरी, एडवांस प्रोसेसर देगा फ्लैगशिप परफॉर्मेंस; लीक्स जानकर उछल पड़ेंगे आप!

Date:

Related stories

OnePlus 15T: वनप्लस ने हाल ही में 15 वेरिएंट को लॉन्च किया था। ऐसे में कई ताजा रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अब कंपनी अपने आगामी फ्लैगशिप मोबाइल को लाने की तैयारी कर रही है। लेटेस्ट लीक्स में बताया जा रहा है कि अपकमिंग वनप्लस 15टी में हाईटेक चिपसेट का यूज होने की संभावना है। इससे यूजर्स को अब तक की सबसे बढ़िया परफॉर्मेंस देखने को मिल सकती है। इतना ही नहीं, कंपनी पहली बार भारी भरकम बैटरी क्षमता जोड़ सकती है। इससे यूजर्स को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स की मानें, तो चीन में इस फोन को वनप्लस ऐस 6टी के नाम से लाने की योजना है।

कब तक लॉन्च हो सकता है OnePlus 15T

ताजा लीक्स में बताया गया है कि अपकमिंग वनप्लस 15टी मोबाइल को जनवरी 2026 तक मार्केट में उतारने की योजना है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने इस बारे में कुछ भी कंफर्म नहीं किया है।

वनप्लस 15टी की अनुमानित प्राइस डिटेल

लीक्स की मानें, तो अपकमिंग वनप्लस 15टी मोबाइल का संभावित दाम 42999 रुपये रहने की आशंका है। इसके टॉप वेरिएंट का प्राइस 47999 रुपये तक रखा जा सकता है।

लुभावना डिजाइन और धाकड़ कैमरा सेटअप मचाएगा तूफान

सोशल मीडिया पर कई लीक्स में दावा किया गया है कि आगामी वनप्लस 15टी फोन में फ्लैट फ्रेम का डिजाइन देखने को मिल सकता है। साथ ही रियर पैनल पर पावरफुल ट्रिपल सेटअप जोड़ा जा सकता है। इसके अलावा, पिल शेप के साथ लुभावना लुक आते ही धमाका कर सकता है। माना जा रहा है कि इसमें प्लस बटन मिलने की भी प्रबल संभावना है। इससे यूजर्स के कई सारे काम आसान हो सकते हैं।

स्पेक्सOnePlus 15T की लीक डिटेल्स
चिपसेटस्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5
रैम-स्टोरेज8GB-128GB
डिस्प्ले6.31 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी8000mAh
चार्जर120W
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा50MP

8000mAh की बैटरी उड़ाएगी होश

उधर, कई हालिया लीक्स में बताया गया है कि आगामी मोबाइल में हाईटेक चिपसेट स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 मिलने की संभावना है। इसके साथ नया ऑपरेटिंग सिस्टम और 3500 निट्स की ब्राइटनेस दी जा सकती है। जिससे यूजर्स को काफी बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। इसमें 8000mAh की बैटरी और 120Hz की रिफ्रेश रेट आने की मुश्किल है। इसमें 6.31 इंच की कॉम्पैकट डिजाइन आने का अनुमान जताया जा रहा है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने कुछ भी औपचारिक नहीं किया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories