OnePlus 55 inch UHD 4K Smart  TV: चीनी कंपनी OnePlus अपने एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन के साथ स्मार्ट टीवी भी लॉन्च करती रहती है। जिसे यूजर्स खूब पसंद करते हैं। यूजर्स की इसी पसंद का OnePlus भी खूब ध्यान रखता है। अगर आप भी वनप्लस की स्मार्ट टीवी को खरीदना चाहते हैं लेकिन चाहकर भी नहीं खरीद पा रहे हैं तो ये खबर सिर्फ आपके लिए ही है। क्योंकि आज हम आपको ऑन लाइन कंपनी flipkart पर मिल रहे एक ऐसे ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसे जानने के तुरंत ही बाद आप OnePlus U1S 139 cm (55 inch) Ultra HD (4K) LED Smart Android TV with Far field and Dolby Audio  (55UC1A00) को तुरंत ही खरीद लेंगे।

OnePlus 55 inch UHD 4K Smart  TV को सस्ते में खरीदें

flipkart OnePlus 55 inch UHD 4K Smart  TV पर 55 फीसदी का ऑफर दे रहा है।जिसके बाद आप 59999 रुपए की स्मार्ट टीवी को मात्र 42999 रुपए में घर ला सकते हैं। इसके साथ ही आप किसी भी बैंक के Debit/Credit Card से EMI बनवाते हैं तो इसमें आपको 1500 रुपए तक की छूट मिलेगी। American Express Credit Card से पेमेंट करके आप 2000 रूपए तक की बचत कर सकते हैं। अगर आपका बजट बहुत ही कम है तो आप 4778 रूपए तक की EMI बनवा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको ब्याज देना पड़ेगा। इसके साथ ही आप Flipkart Axis Bank Card से पेमेंट करके 5 फीसदी की बचत कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: BAJAJ PULSAR 150 को 25000 से कम कीमत पर खरीदने का सुनहरा मौका, ऐसे उठाएं ऑफर का पूरा लाभ

OnePlus 55 inch UHD 4K Smart  TV के फीचर्स

फीचर्स OnePlus 55 inch UHD 4K Smart TV
सपोर्टेड ऐप Netflix|Prime Video|Disney+Hotstar|Youtube
ऑपरेटिंग सिस्टम Android (Google Assistant & Chromecast in-built)
स्क्रीन Ultra HD (4K) 3840 x 2160 Pixels
साउंड 30 W
बॉक्स 1N TELEVISION SET, 1N REMOTE CONTROLLER ,2N AAA BATTERY, 2N STAND BASE, 1N POWER CORD, 1N USER MANUAL, 1N WARRANTY CARD, 1N WALL-MOUNT BRACKET, 1N AV-IN ADAPTER, 4N SCREWS
ऑपरेटिंग सिस्टम Android
HDMI 3
USB 2

OnePlus 55 inch UHD 4K Smart  TV को क्यों खरीदें?

इस स्मार्ट टीवी में जबरदस्त साउंड क्वालिटी दी गई है। जो कि, इसे अन्य स्मार्ट टीवी से बेहद अलग बनाती है। अगर आपने अभी तक कोई स्मार्ट टीवी नहीं लिया है और घर पर ही थिएटर का मजा लेना चाहते हैं तो आप इसे आज ही घर ला सकते हैं। इसके साथ ही बहुत ही कम कीमत में EMI भी बनवा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: IPHONE 15 का इंतजार कर रहे यूजर्स को लगा तगड़ा झटका, नहीं मिलेंगे ये खास फीचर

Share.