Monday, May 19, 2025
HomeटेकOnePlus Nord CE 2 Lite Vs Redmi note 12 Pro Plus में...

OnePlus Nord CE 2 Lite Vs Redmi note 12 Pro Plus में से किस फोन में है अच्छा कैमरा, चंद सेकेंड में जानें

Date:

Related stories

Amazon Sale: हजारों की छूट पर Redmi Note 12 Pro Plus 5G फोन को अभी करें बुक, यहां मिल रहा डिस्काउंट

Amazon Sale: चीनी कंपनी रेडमी के स्मार्टफोन्स यूजर्स के...

Redmi K70 Pro: 16 GB रैम और इन खासियतों से लोगों को दीवाना बनाएगा ये फोन! जानें लीक डिटेल्स

Redmi K70 Pro: चीनी कंपनी रेडमी को लेकर तमाम चर्चाएं चलती रहती हैं। कहा जाता है कि कम बजट में शानदार फीचर्स वाले स्मार्टफोन के लिए रेडमी शानदार विकल्प है। इसको लेकर ग्राहकों के अन्दर अलग उत्साह नजर आता है और लोग बेसब्री से इसके नए या अपकमिंग मॉडल को लेकर इंतेजार कर रहे होते हैं।

Philips 4K Ambilight TV के 48, 55 और 65 इंच मॉडल में डिस्प्ले गेमिंग के साथ मिल सकते हैं ये ऑडियो सिस्टम, जानें लीक...

Philips 4K Ambilight TV: फिलिप्स (Philips) अपने शानदार फीचर्स वाले इलेक्ट्रिक गैजेट्स के लिए जाना जाता है। इसके प्रत्येक गैजेट की लोग खूब सराहना करते हैं। इसकी वजह है फिलिप्स (Philips) की लोकफ्रियता और लोगों के बीच बनी उसकी विश्वसनियता।

OnePlus Nord CE 2 Lite Vs Redmi note 12 Pro Plus: आज हम करने वाले हैं OnePlus Nord CE 2 Lite 5g और Redmi note 12 Pro+ 5g के बीच में कंपेरिजन। इसके बाद जानेंगे की कौन सा स्मार्टफोन हो सकता है आपके लिए बेस्ट ऑप्शन। आपको बता दें कि इन दोनों फोन में से एक बजट रेंज सेगमेंट में आता है तो वहीं दूसरा मिड रेंज सेगमेंट में आता हैं। इसके अलावा दोनो स्मार्टफोन में से एक में क्वालकॉम कंपनी का प्रोसेसर दिया गया है, तो वहीं दूसरे में मीडियाटेक कंपनी का प्रोसेसर आता है। तो चलिए जानते हैं कि कौन सा स्मार्टफोन आपको खरीदना चाहिए और क्या हैं इन दोनो फोन की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स।

ये भी पढ़ें: FLIPKART और AMAZON पर चल रही SALE में इन शानदार स्मार्टफोन पर मिल रही 40000 रूपए से ज्यादा की छूट, जल्दी करें

OnePlus Nord CE 2 Lite और Redmi note 12 Pro Plus की स्पेसिफिकेशन

 OnePlus Nord CE 2 Lite 5gRedmi note 12 Pro+ 5g
OSOS Android 12, upgradable to Android 13, OxygenOS 13Android 12, MIUI 13
ProcessorQualcomm Snapdragon 695 5G (6 nm) 
DisplaySize 6.59 inches IPS LCD, 120Hz 
BatteryLi-Po 5000 mAh, non-removableLi-Po 5000 mAh, non-removable, USB Type-C 2.0, OTG
Charging33W wired, USB Type-C 2.0120W wired, PD3.0, 100% in 19 min (advertised)
Main Camera64 MP, f/1.7, 26mm (wide)
2 MP, f/2.4, (macro)
2 MP, f/2.4, (depth)
200 MP, f/1.7, 24mm (wide)
8 MP, f/2.2, 120˚ (ultrawide)
2 MP, f/2.4, (macro)
Selfie Camera16 MP, f/2.0, (wide)Single 16 MP, f/2.5, (wide)
MEMORY & Storage6GB Ram+128GB Storage8GB Ram+256GB, 12GB Ram+256GB Storage
SensorsFingerprint (side-mounted), accelerometer, gyro, proximity, compassSensors Fingerprint (side-mounted), accelerometer, proximity, gyro, compass

OnePlus Nord CE 2 Lite 5g की कीमत

बात करें कीमत की तो Flipkart पर Nord CE 2 Lite 5g स्मार्टफोन 18999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसका 6 जीबी रैम और 128 जीबी रैम वाला ही वेरिएंट उपलब्ध है। इसके अलावा कई तरह के ऑफ डिस्काउंट भी इस स्मार्टफोन पर दिये जा रहे हैं। ज्यादा जानकारी के लिए Flipkart पर जाकर देखें।  

Redmi note 12 Pro+ 5g की कीमत

वहीं अगर आप खरीदना चाह रहे हैं Redmi note 12 Pro+ 5g फोन की तो यह स्मार्टफोन 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज और 12जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट ऑप्शन के साथ में आता है। Flipkart पर इसके 8जीबी रैम+256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 29999 रुपये है, वहीं इसके 12जीबी रैम+256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32999 रुपये है। इस स्मार्टफोन पर भी कई तरह के ऑफर मिल रहे हैं। ये ऑफर सीमित समय के लिए है।

ये भी पढ़ें: पड़ोसी और रिश्तेदारों को भौचक्का करने के लिए आज ही घर लाएं मात्र 1 लाख रूपए में नई TATA PUNCH, जानें कैसे?

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Shoyeb Ahmed
Shoyeb Ahmedhttp://www.dnpindiahindi.in
शोएब अहमद एक अच्छे पत्रकार हैं और इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी की है। शोएब को मीडिया इंडस्ट्री में 1 साल से ज्यादा का अनुभव है। फिलहाल शोएब डीएनपी मीडिया नेटवर्क में बतौर हिन्दी कॉन्टेंट राईटर कार्यरत हैं। इनकी रूची एक्सप्लोर करना, तकनीकी ज्ञान और सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के साथ ही विश्लेषण और मूल्यांकन करना भी है।

Latest stories