Sunday, February 9, 2025
HomeटेकOnePlus Open 2 फोन के डिजाइन में टाइटेनियम फ्रेम के साथ मिल...

OnePlus Open 2 फोन के डिजाइन में टाइटेनियम फ्रेम के साथ मिल सकता है सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल, जानें लीक डिटेल्स

Date:

Related stories

OnePlus Open 2: इस साल की शुरुआत में फोन कंपनी वनप्लस ने अपनी कमाल की सीरीज वनप्लस 13 को लॉन्च किया था। इस फ्लैगशिप फोन में कई दमदार फीचर्स तो मिले, मगर साथ में आकर्षक डिजाइन भी देखने को मिला। ऐसे में अब वनप्लस ओपन 2 को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। OnePlus Smartphones Designs बातचीत का बड़ा मसला बन गया है। OnePlus Open 2 Price भी काफी सर्च किया जा रहा है। कई रिपोर्ट्स में वनप्लस ओपन 2 की कीमत पर अलग-अलग जानकारी चल रही है। अगर आपको वनप्लस स्मार्टफोन डिजाइन पसंद आते हैं तो आगे जानिए अपकमिंग स्मार्टफोन के डिजाइन से जुड़ी खास जानकारी।

OnePlus Open 2 में मिल सकता है टाइटेनियम फ्रेम

लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो वनप्लस ओपन 2 फोन में टाइटेनियम फ्रेम दिया जा सकता है। ऐसा होने से फोन का वजन काफी हद तक कम हो जाएगा। OnePlus Smartphones Designs के तहत लीक जानकारी में बताया जा रहा है कि फोन में ट्रिपल कैमरा लैंस आने की उम्मीद है। कुछ ताजा रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि फोन के बैक पैनल पर बीच साइड में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया जा सकता है।

वहीं, नीचे की ओर दाई तरफ एलईडी फ्लैश लाइट मिल सकती है। इस तरह से वनप्लस स्मार्टफोन का डिजाइन काफी प्रीमियम होने की संभावना है। इसके साथ ही OnePlus Open 2 Price काफी ऊंचा रहने की उम्मीद है। वनप्लस ओपन 2 की कीमत 50000 रुपये से ज्यादा रह सकती है।

स्पेक्सवनप्लस ओपन 2 की लीक डिटेल्स
स्क्रीन6.5 इंच
प्रोसेसरस्नैपड्रैगन एलिट 8
बैटरी6000mah
बैक कैमरा48MP
सेल्फी कैमरा32MP

वनप्लस ओपन 2 के धमाकेदार लीक फीचर्स

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अपकमिंग OnePlus Open 2 फोन OnePlus Smartphones Designs में सबसे बेहतर साबित हो सकता है। वनप्लस स्मार्टफोन डिजाइन के तहत इस फोन में पंच होल डिस्प्ले में सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फोन में स्नैपड्रैगन एलिट 8 चिपसेट दी जा सकती है। फोन चलाने के लिए 6000mah की बैटरी के साथ 100W का फास्ट चार्जर आने की उम्मीद है।

लेटेस्ट लीक में बताया जा रहा है कि OnePlus Open 2 Price 1 लाख रुपये तक भी जा सकती है। इस फोन को ब्लैक, सफेद के अलावा कई अन्य कलर्स में पेश किया जा सकता है। फिलहाल वनप्लस ओपन 2 की कीमत पर कुछ भी औपचारिक सूचना नहीं है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories